सबसे ज्यादा कलेक्शन करने वाली हिंदी फिल्म बनी पठान
शाहरुख़ खान की फिल्म पठान ने तहलका मचा रखा है।बता दें कि फिल्म ने सारे रिकॉर्ड तोड़कर इतिहास रच दिया है.पठान ने बाहुबली 2 का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। पठान ने रिलीज के सिर्फ 38 दिनों में 511.70 करोड़ की कमाई कर ली है। बाहुबली 2 के हिंदी वर्जन ने 510.90 करोड़ का लाइफटाइम कलेक्शन किया था। पठान के तमिल और तेलुगु के आंकड़े जोड़ लिए जाएं तो इसका कुल डोमेस्टिक कलेक्शन 529.96 करोड़ हो गया है।
BITCOIN से जुड़ा हर लेटेस्ट अपडेट इस LINK पर पाएं…http://blognext.in
पठान की वर्ल्डवाइड कलेक्शन
वहीं वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो फिल्म का टोटल बिजनेस 1026 करोड़ हो गया है। वर्ल्डवाइड कलेक्शन के मामले में पठान के आगे अब सिर्फ आमिर खान की फिल्म दंगल है।बाहुबली 2, 2017 में रिलीज हुई थी। रिलीज के बाद से ही इसने जो रिकॉर्ड बनाया वो आज तक टूट नहीं पाया था। अब शाहरुख ने पठान के जरिए चार साल बाद कमबैक करके एक नया क्रीतिमान स्थापित किया है।
खबरें और भी हैं….राखी और उर्फी लगाएंगी कंगना के Lock Upp Season 2 में बोल्डनेस का तड़का ?होगा खौफनाक खेल !
खबरें और भी हैं….9 विपक्षी नेताओं की PM मोदी को चिठ्ठी,कह डाली ये बड़ी बातें !
38 दिनों बाद कायम है जलवा
फिल्म पठान को रिलीज़ हुए 38 दिन बीत चुके हैं ,लेकिन फिल्म का जलवा अब भी कायम है। और एक के बाद एक कर ये फिल्म सारे रिकॉर्ड तोड़ रही है.डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस के अलावा फिल्म विदेशो में भी झंडे गाड़ रही है। 1026 करोड़ के कलेक्शन के साथ पठान केवल दूसरी ऐसी बॉलीवुड फिल्म है जिसने 1000 करोड़ का जादुई आंकड़ा छुआ है। इससे पहले ये उपलब्धि सिर्फ आमिर खान की फिल्म दंगल के नाम थी।
हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें… https://www.youtube.com/@newsnext24