खेल मंत्रालय ने फेडरेशन के अतिरिक्त सचिव विनोद तोमर को किया सस्पेंड !
नेशनल डेस्क- खेल मंत्री के साथ चली 7 घंटे की लम्बी मीटिंग के बाद पहलवानों ने धरना ख़त्म करने का ऐलान किया है। WFI विवाद में पहला एक्शन लेते हुए खेल मंत्रालय ने फेडरेशन के अतिरिक्त सचिव विनोद तोमर को सस्पेंड कर दिया है। खेल मंत्री ने जांच के लिए एक समिति का गठन करने की घोषणा की।
ये भी पढ़ें…..आखिर क्या है बागेश्वर धाम सरकार की सच्चाई:जानिए धीरेंद्र शास्त्री के चमत्कारों से जुड़े विवाद की कहानी !
अतिरिक्त सचिव विनोद तोमर ने लिया था बृजभूषण शरण सिंह का पक्ष
विनोद तोमर ने शनिवार शाम ही बृजभूषण शरण सिंह के पक्ष में बयान दिया था, इसी वजह से उन पर कार्रवाई की गई है। तोमर ने कहा था कि फेडरेशन के ज्यादातर लोग बृजभूषण शरण सिंह के साथ हैं और व्यक्तिगत तौर पर भी मुझे खिलाड़ियों के आरोप सही नहीं लगते।
विरोध के पीछे पर्सनल एजेंडा-फेडरेशन
ये भी पढ़ें…..सीमेंट प्लांट विवाद : कांग्रेस की सरकार होते हुए ट्रांसपोटरों के साथ प्रदर्शन में उतरे कांग्रेस नेता बंबर ठाकुर !
फेडरेशन की ओर से कहा गया- प्रदर्शन कर रहे खिलाड़ी अपने निजी हित के लिए WFI को बदनाम कर रहे हैं। विरोध के पीछे उनके पर्सनल एजेंडे हैं। WFI में अध्यक्ष या कोई भी मनमानी नहीं कर सकता है। यहां कुप्रबंधन की कोई गुंजाइश नहीं है।
जांच पूरी होने तक बृजभूषण सिंह फेडरेशन का काम नहीं देखेंगे
अनुराग ठाकुर ने बताया कि जांच पूरी होने तक बृजभूषण सिंह फेडरेशन का काम नहीं देखेंगे। यह समिति ही WFI के कामकाज पर नजर रखेगी। बृजभूषण ने जांच में सहयोग करने का आश्वासन दिया है। उधर, पहलवान बजरंग पुनिया ने कहा, ‘केंद्रीय खेल मंत्री ने हमारी मांगों को सुना और उचित जांच का आश्वासन दिया। मैं उन्हें धन्यवाद देता हूं।
BITCOIN से जुड़ा हर लेटेस्ट UPDATE इस LINK पर पाएं….http://blognext.in