झूठी गारंटी देना कांग्रेस की पुरानी तरकीब -पीएम नरेंद्र मोदी
हिमाचल प्रदेश में चुनावी रैलियों का दौर जोरों पर है,इसी कड़ी में भाजपा के कई बड़े चेहरे इन दिनों प्रदेश में रैलिया और जनसभाएं कर रहे हैं और जनता को रिझाने की कोशिश में जुटे हैं.मंडी के सुंदरनगर में विजय संकल्प रैली में पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पार्टी पर जुबानी हमला बोला। प्रधानमंत्री ने कहा कि इस बार का हिमाचल का चुनाव बहुत खास है। इस बार 12 नवंबर को पड़ने वाला एक-एक वोट, हिमाचल के अगले 25 साल की विकास यात्रा तय करेगा।
देश में 50 साल कांग्रेस गरीबी हटाओ का नारा देकर सरकार बनाती रही। कांग्रेस की सच्चाई यह है की 2012 में जिस घोषणापत्र में चुनाव जीते, 2012-17 तक एक काम नहीं हुआ। हिमाचल में, पहाड़ी राज्यों में तो कांग्रेस दशकों तक तरसाओ, लटकाओ-भटकाओ की नीति पर चली है। कांग्रेस के लिए सरकार में आना, सरकार में रहना, राज-पाट चलाने जैसा ही रहा है। इसके आलावा प्रधानमंत्री ने बड़ा आरोप विपक्षी दल कांग्रेस पर लगाया है उन्होंने कहा की झूठे वादे करना, झूठी गारंटी देना, कांग्रेस की पुरानी तरकीब है। किसानों को कर्ज माफी के नाम पर कांग्रेस किस तरह झूठ बोलती आ रही है, इसका भी गवाह पूरा देश रहा है। जब दिल्ली और हिमाचल में भाजपा की सरकार थी तो काम तेजी से चल रहे थे। लेकिन जैसे ही, पांच उसके, पांच उसके, इस चक्कर में पड़ गए और कांग्रेस वाले वापस आए, सारे काम ठप कर दिए। इसके आलाव पीएम के भाषण ने जनता में जोश भर दिया ,और जिस तरह से पीएम मोदी खुद हिमाचल में आ कर रैलिया कर रहे हैं उससे एक बात तो साफ़ है की हिमाचल की सियासत का केंद्र की नज़रों में एक अहम् दर्जा है और काफी ख़ास इस बार के चुनाव प्रदेश में रहने वाले हैं !
Tags bjp congress election 2022 himachal news prime minister
Check Also
Latest Update Himachal :ऊना के निजी अस्पताल में ऑपरेशन के दौरान महिला की मौत: सरकारी डॉक्टर और प्रबंधन पर लापरवाही के आरोप
ऊना के निजी अस्पताल में ऑपरेशन के दौरान महिला की मौत: सरकारी डॉक्टर और प्रबंधन …