राम मंदिर,अनुच्छेद 370 व डबल इंजन सरकार के लाभ गिनाने का होगा भरसक प्रयास !
Himachal Election 2022:हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव प्रचार को शोर आज थम जाएगा।चुनाव प्रचार के अंतिम दिन राजनीतिक दल व प्रत्याशी एढ़ी चोटी का जोर लगा रहे हैं। विधानसभा चुनाव प्रचार के अंतिम दिन गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा राष्ट्रीय जेपी नड्डा, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति इरानी मतदाताओं को साधेंगी। कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी, सचिन पायलट भी चुनावी जोश भरेंगे। जेपी नड्डा जिला कांगड़ा के फतेहपुर, अमित शाह सुलह में रैली करेंगे। जेपी नड्डा और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी शिमला में रोड शो कर भाजपा प्रत्याशी संजय सूद के लिए वोट मांग चुके हैं। हालांकि भाजपा का रोड शो लोअर बाजार में था। कांग्रेस माल रोड पर रोड शो कर रही है।
युवाओं में योगी को लेकर दिखा उत्साह
योगी आदित्यनाथ कुल्लू जिले के बंजार में भाजपा प्रत्याशी सुरेंद्र शौरी, बल्ह के कंसा चौक में इंद्र सिंह व नाचन के धनोटू में विनोद कुमार के पक्ष में मतदाताओं को साधने का प्रयास करेंगे। युवाओं में योगी को लेकर उत्साह देखने को मिल रहा है। भाजपा के स्टार प्रचारक चुनाव प्रचार के अंतिम दिन राम मंदिर, अनुच्छेद 370 व डबल इंजन सरकार के लाभ गिनाने का भरसक प्रयास करेंगे।कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव एवं स्टार प्रचारक प्रियंका वाड्रा प्रचार के अंतिम दिन शिमला में रोड शो करेंगी। दोपहर तीन बजे शिल्ली चौक से रोड शो शुरू होगा। यहां से प्रियंका वाड्रा माल रोड पहुंचेंगी। शेर-ए-पंजाब से होते हुए माल रोड व स्कैंडल प्वाइंट पहुंचेंगी। इसके बाद रिज मैदान होते हुए लक्कड़ बाजार जाएंगी। इस दौरान वह कांग्रेस प्रत्याशी हरीश जनारथा के लिए वोट मांगेंगी। माल रोड के आसपास सुरक्षा का पहरा बढ़ा दिया गया है।