Breaking News

बिपाशा बासु और करण सिंह ग्रोवर ने बेटी देवी की पहली तस्वीर दुनिया के साथ शेयर की:फैंस हुए क्यूटनेस के दीवाने !

Bipasha Basu and Karan Singh Grover share the photo of their baby for the first time
Bipasha Basu reveals daughter Devi’s cute photo on Instagram

BIPASHA BASU DAUGHTER:बिपाशा बासु और करण सिंह ग्रोवर ने 12 नवंबर 2022 में अपनी बेटी देवी का स्वागत किया था हालांकि उन्होनें अपनी बेटी का फेस दुनिया को नही दिखाया था। पांच महीने बाद बुधवार को उन्होंने एक बिल्कुल खास अंदाज में अपनी बेटी की पहली झलक दुनिया के सामने शेयर की।

क्यूटनेस को देखकर लोग हुए दीवाने 

जैसे ही बिपाशा बासु ने बेटी देवी की फोटोज इंस्टाग्राम पर अपने फैंस के साथ शेयर की वैसे ही बेटी देवी की कीक्यूट सी स्माइल ने सबका दिल जीत लिया है। बॉलीवुड सितारों से लेकर फैंस तक हर कोई एक्ट्रेस की बेटी की क्यूटनेस की बात कर रहे हैं। फ़ोटो में देवी पेस्टल पिंक रंग की क्यूट सी फ्रॉक और हेयर बैंड लगाए हुए दिख रही है। फ़ोटो को शेयर करते हुए बिपाशा बासु ने कैप्शन में लिखा है, हेलो वर्ल्ड…मैं देवी हूं’। बिपाशा बासु द्वारा कुछ घंटे पहले पोस्ट की गई इस तस्वीर पर अब तक 2 लाख 53 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं। साथ ही में लोगो ने प्यार भरे कमेंट भी पोस्ट पर किए हैं।

About News Next

Check Also

Vicky Shares Photos on Katrina's Birthday

Vicky Shares Photos on Katrina’s Birthday: विक्की कौशल ने कैटरीना कैफ के जन्मदिन पर तस्वीरें कीं शेयर

Vicky Shares Photos on Katrina’s Birthday: कैटरीना कैफ के 41वें जन्मदिन पर अभिनेता-पति विक्की कौशल …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *