66 साल की उम्र में अभिनेता सतीश कौशिक ने कहा दुनिया को अलविदा
Actor Satish Kaushik passed away:बॉलीवुड के गलियारों से एक दुखद खबर सामने आई है।बता दें कि जाने-माने अभिनेता और निर्देशक सतीश कौशिक का निधन हो गया है। उन्होंने 66 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कहा।अभिनेता और निर्देशक सतीश कौशिक का गुरुवार तड़के निधन हो गया। अभिनेता अनुपम खेर ने ट्वीट कर उनके निधन की जानकारी दी। उन्होंने सतीश कौशिक को श्रद्धांजलि दी है।
सतीश कौशिक महामारी के दौरान कोविड से संक्रमित भी हुए थे
बता दें कि अभिनेता कोरोना काल में कोविड से ग्रस्त भी हुए थे.जन्म 13 अप्रैल 1956 हरियाणा के महेंद्रगढ़ में हुआ था। उन्होंने अपने अभिनय करियर की शुरुआत 1983 में आई फिल्म ‘मासूम’ से की थी। एक फिल्म अभिनेता के रूप में सतीश कौशिक को 1987 में आई फिल्म मिस्टर इंडिया से पहचान मिली थी।बॉलीवुड में अपना ब्रेक पाने से पहले उन्होंने थिएटर में काम किया था.
BITCOIN से जुड़ा हर लेटेस्ट अपडेट इस LINK पर पाएं….http://blognext.com
अनुपम खेर ने किया ट्वीट
अभिनेता अनुपम खेर सतीश कौशिक के ख़ास मित्र थे। सतीश कौशिक के निधन के बाद अभिनेता अनुपम खेर ने ट्वीट किया, जानता हूं ‘मृत्यु ही इस दुनिया का अंतिम सच है!’ पर ये बात मैं जीते जी कभी अपने जिगरी दोस्त सतीश कौशिक के बारे में लिखूंगा, ये मैंने सपने में भी नहीं सोचा था। 45 साल की दोस्ती पर ऐसे अचानक पूर्णविराम! ओम् शांति!
खबरें और भी हैं….‘हिम्मत है तो 24 घंटे में गिरफ्तार करके दिखाओ’,BJP नेता की सरकार को चुनौती !
बतौर निर्देशक पहली हिट फिल्म ‘हम आपके दिल में रहते हैं’
निर्देशक के रूप में उनकी पहली हिट फिल्म ‘हम आपके दिल में रहते हैं’ थी, जो 1999 में रिलीज हुई थी। 2005 में, कौशिक ने अर्जुन रामपाल, अमीषा पटेल और जायद खान अभिनीत फिल्म वादा का निर्देशन किया था। 2007 में कौशिक ने अनुपम खेर के साथ मिलकर करोल बाग प्रोडक्शंस नामक एक नई फिल्म कंपनी शुरू की। इस बैनर तले उनकी पहली फिल्म तेरे संग थी, जिसका निर्देशन सतीश कौशिक ने किया था।
खबरें और भी हैं….लालू प्रसाद यादव को CBI का बड़ा झटका,राबड़ी आवास पर पहुंची CBI की टीम !
हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें….https://www.youtube.com/@newsnext24/featured