भारत में जन्मा था भारत के खिलाफ युद्ध लड़ने वाला मुशर्रफ !
पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ नहीं रहे। 79 साल की उम्र में उनका निधन हो गया। बता दें कि परवेज मुशर्रफ लम्बे समय से बीमार चल रहे थे।अमाइलॉइडोसिस नामक बीमारी से वे जूझ रहे थे. दुबई के अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था।
कारगिल युद्ध का विलन था मुशर्रफ
पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति का परवेज मुशर्रफ ने भारत के खिलाफ कारगिल की साजिश रची। और वो जंग भी हारे और दुनिया में पाकिस्तान को बदनाम भी करा दिया। अपनी जीवनी ‘इन द लाइन ऑफ फायर-अ मेमॉयर’ में जनरल मुशर्रफ ने लिखा कि उन्होंने कारगिल पर कब्जा करने की कसम खाई थी। लेकिन नवाज शरीफ की वजह से वो ऐसा नहीं कर पाए।
ये भी पढ़ें….पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ का निधन, लम्बे समय से थे बीमार !
दिल्ली में हुआ था जन्म
परवेज मुशर्रफ का जन्म 11, अगस्त 1943 को दिल्ली के दरियागंज में हुआ था। भारत के विभाजन के कुछ दिन बाद उनका परिवार पाकिस्तान जाकर बस गया। बाद में वे पाकिस्तान के राष्ट्रपति और सेना प्रमुख बने। इन्होंने साल 1999 में नवाज शरीफ की लोकतांत्रिक सरकार का तख्ता पलट कर पाकिस्तान की बागडोर संभाली और 20 जून, 2001 से 18 अगस्त 2008 तक पाकिस्तान के राष्ट्रपति रहे।
BITCOIN से जुड़ा हर लेटेस्ट अपडेट इस LINK पर पाएं….http://blognext.in
मुशर्रफ पर राजद्रोह का लगा था आरोप
मुशर्रफ पर राजद्रोह का आरोप लगा था,और 2019 में संविधान को निलंबित करने के लिए मौत की सजा दी गई थी। बाद में उनकी मौत की सजा को निलंबित कर दिया गया था। 2020 में लाहौर उच्च न्यायालय ने मुशर्रफ के खिलाफ नवाज शरीफ सरकार द्वारा की गई सभी कार्रवाइयों को असंवैधानिक घोषित कर दिया था.
हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…https://www.youtube.com/@newsnext9968/featured