3 जख्मी बाहर आ गए; 20 साल का युवक फंसा रहा,अस्पताल ले जाते वक्त तोडा दम
नेशनल डेस्क -लापरवाही अक्सर भारी पड़ती है। कई बार छोटी सी लापरवाही से हमारी जान भी का सकती है। इसी लापरवाही का नतीजा मुंबई के एक इमारत में देखने को मिला।बता दें कि ,। लिफ्ट में चार लोग थे, जैसे ही लिफ्ट ग्राउंड फ्लोर पर गिरी वहां मौजूद लोगों ने दमकल विभाग को सूचना दी।
घंटों की मशक्कत के बाद खुला लिफ्ट का दरवाजा
दमकल की टीम ने करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद लिफ्ट का दरवाजा खोला। इसके बाद तीन लोग घायल स्थिति में लिफ्ट से बाहर आए, लेकिन 20 साल का युवक लिफ्ट में ही फंसा रहा। टीम ने उसे लिफ्ट से बाहर निकाला। युवक की हालत बेहद गंभीर थी, टीम ने उसे तुरंत राजावाड़ी अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
Read More Stories …… आखिर क्यों हिमाचल पुलिस सीख रही चीन और तिब्बत की भाषा ?
लिफ्ट में काम चल रहा था, कोई इंजीनियर मौजूद नहीं था
सोसाइटी वालों ने बताया कि इस इमारत को झुग्गी पुनर्वास प्राधिकरण की पहल के तहत बनाया गया था। हम एक ही बिल्डिंग में रहते थे। बिल्डर 23वें लेवल पर एलेवेटेड पार्किंग बना रहा है। यह हादसा तब हुआ जब लिफ्ट पर काम चल रहा था। हादसे के वक्त कोई भी इंजीनियर साइट पर मौजूद नहीं था। इस मामले में SRA को कार्रवाई करनी चाहिए। हमने कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए स्थानीय पुलिस स्टेशन को लेटर लिखा है