भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने किसानों के लिए भी किए बड़े वादे !
नेशनल डेस्क – चुनावों के मद्देनज़र भाजपा ने अपनी कमर कस ली है। बता दें कि भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बुधवार को मेघालय के लिए पार्टी का घोषणापत्र जारी किया। इस घोषणापत्र में जेपी नड्डा ने अनेक योजनाएं सम्मीलित कीं। महिलाओं और किसानों के उत्थान की भी उन्होंने बात कही।किसानों के परिवारों के लिए भी नड्डा ने बड़े बड़े ऐलान किए।
खबरें और भी हैं….अडानी विवाद पर सामने आया अमित शाह का बयान,जानिए क्या कहा ?
खबरें और भी हैं….राज्यसभा में अडाणी विवाद को लेकर विपक्ष का जोरदार हंगामा,विपक्षी सांसद भड़के !
भाजपा की सरकार दोबारा बनने के बाद सातवां वेतन आयोग करेंगे लागू-नड्डा
अपने भाषण के दौरान नड्डा ने कई बड़े ऐलान किये। और मेघालय की जनता को ये आश्वाशन भी दिलाया कि,अगर भाजपा की सरकार राज्य में दोबारा बनती है ,तो वह सातवां वेतन आयोग लागू करेंगे।इसके आलावा उन्होंने राज्य सरकार के कर्मचारियों की तनख्वाह भी सही समय पर देने की बात कही।
BITCOIN से जुड़ा हर लेटेस्ट अपडेट इस LINKhttp://blognext.in
भाजपा के घोषणापत्र में महिलाओं के लिए बड़े ऐलान
भाजपा के घोषणापत्र में महिलाओं के लिए भी कई योजनाओं का एलान किया गया है। नड्डा ने कहा कि राज्य में बेटी के पैदा होने पर सरकार परिवार को 50 हजार रुपये का बॉन्ड देगी और बेटियों की किंडरगार्टन से लेकर पोस्ट ग्रैजुएट तक की पढ़ाई का बीड़ा उठाएगी। इसके अलावा सरकार विधवा महिलाओं और सिंगल मदर्स के लिए 24 हजार रुपये सालाना की मदद के लिए योजना शुरू करेगी, ताकि उन्हें अपने पैरों पर खड़े होने में मदद की जा सके।
हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें….https://www.youtube.com/@newsnext9968
One comment
Pingback: नेपाल सांसद चंद्र भंडारी व उनकी मां गैस लीक विस्फोट में गंभीर रूप से घायल