यूक्रेन की राजधानी कीव में एक हेलीकॉप्टर हादसे की खबर आई सामने
यूक्रेन की राजधानी कीव में दर्दनाक हादसा हुआ। इस हादसे में यूक्रेन के गृहमंत्री और 16 लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में 2 स्कूली बच्चे भी शामिल थे। बता दें कि छोटे बच्चों के स्कूल पर हेलीकाप्टर गिरने से हादसा हुआ।
खबरें और भी हैं…..पीएम मोदी ने पार्टी नेताओं को क्यों लगाई लताड़,’पठान’ फिल्म से क्या है इसका कनेक्शन ?
यूक्रेन की राजधानी कीव में हुआ हादसा
यह हादसा कीव के उत्तरपूर्व में स्थित शहर ब्रोवरी में हुआ है। घटना के सूचना पाकर पुलिस और आपात सेवाओं से जुड़े लोग मौके पर पहुंच गए हैं। इस एयरक्राफ्ट हादसे का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें हादसे के बाद बच्चों का स्कूल आग की लपटों से घिरा नजर आ रहा है।
खबरें और भी हैं…..उपराज्यपाल को लेकर ये क्या बोल गए अरविंद केजरीवाल ?
हादसे के कारणों का नहीं चल सका पता
अभी तक हादसे की वजह पता नहीं चल सकी है।जानकरी के मुताबिक अभी तक 16 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। मरने वालों में यूक्रेन के गृह मंत्रालय के कई वरिष्ठ अधिकारी और गृह मंत्री डेनिस मोनास्त्रिस्की और उनके डिप्टी मंत्री यावगेनी येनिन शामिल हैं।
BITCOIN से जुड़ा हर LATEST UPDATE पाएं इस LINK पर…….http://blognext.in
हादसे में यूक्रेन के गृह मंत्री की मौत
इस हादसे में यूक्रेन के गृह मंत्री की भी मौत हो गई। बता दें कि मोनास्त्रिस्की साल 2021 में ही यूक्रेन के गृहमंत्री बने थे। हादसे में 22 लोग घायल हुए हैं, जिनमें दो बच्चे भी शामिल हैं। अधिकारियों का कहना है कि हादसे के समय प्ले स्कूल में बच्चे और स्कूल का स्टाफ मौजूद था।
हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें….https://www.youtube.com/@newsnext9968
One comment
Pingback: हिमाचल में सीमेंट प्लांट विवाद गहराया,सड़कों पर उतरे हज़ारों ट्रक ऑपरेटर