बागेश्वर धाम सरकार पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने एक वीडियो किया जारी-कहीं ये बातें…
नेशनल डेस्क- बागेश्वर धाम सरकार पर अन्धविश्वाश फ़ैलाने का आरोप मामला तूल पकड़ता जा रहा है। और अब ये मामला देश भर में चर्चा का विषय बना हुआ है। ऐसे में पंडित धीरेन्द्र शास्त्री ने एक वीडियो जारी किया है.उन्होंने इन सारी आरोपों का खंडन किया है।
बागेश्वर धाम सरकार ने जारी किया ये वीडियो…….. https://twitter.com/bageshwardham/status/1616152869136400385?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1616152869136400385%7Ctwgr%5Ec3c7819824bcc57b7f8cd81b27892b516695adae%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.amarujala.com%2Fmadhya-pradesh%2Fbageshwar-dham-sarkar-pandit-dheerendra-shashtri-statement-this-is-just-a-trailer-more-challenges-will-come-2023-01-22
ये भी पढ़ें…पहलवानों ने धरना किया ख़त्म :7 घंटे चली खेल मंत्री के साथ मीटिंग !
ये तो ट्रेलर है अभी और चुनौतियां आएंगी-बागेश्वर धाम सरकार
सोशल मीडिया पर बागेश्वर धाम सरकार के ऑफिशियल टविटर हैंडल पर पं. धीरेंद्र शास्त्री ने एक वीडियो जारी कर कहा कि हमें इस विषय पर ज्यादा पड़ना नहीं है। और ना जरूरी है। जब से सनातन धर्म के लिए घर वापसी का मुद्दा उठाया तब से आये दिन षड़यंत्र लगातार किए जा रहे हैं। हमें डिगना नहीं है, रूकना नहीं है। बस आप लोगों से प्रार्थना है कि आप लोगों को बहुत सक्रिय होना है।
खबरें और भी है…..सीमेंट प्लांट विवाद : कांग्रेस की सरकार होते हुए ट्रांसपोटरों के साथ प्रदर्शन में उतरे कांग्रेस नेता बंबर ठाकुर !
नागपुर वाले विषय पर मिति के अध्यक्ष से सवाल
पं. धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि हम समिति के अध्यक्ष से कहेंगे कि कभी आपने पादरी के ऊपर उंगली क्यों नहीं उठाई, वो जो धर्मांतरण करते हैं उसके ऊपर आपने उंगली क्यों नहीं उठाई? हम कभी भी अंधविश्वास नहीं फैलाते, हनुमान जी के नाम से प्रार्थना करते हैं और अगर किसी का कल्याण हो जाता है तो ये ईष्ट चमत्कार.. आपने कहा जादू-टोना तो क्या ईष्ट को प्रार्थना करना जादू टोना है।
BITCOIN से जुड़ा हर लेटेस्ट UPDATE इस LINK पर पाएं….http://blognext.in
श्रद्धा है या अंध श्रद्धा?
पंडित धीरेन्द्र शास्त्री ने कहा कि अपने ईष्ट को प्रार्थना करना और लोगों को कल्याण हो जाना क्या जादू टोना है। अगर ऐसा है तो फिर भारत के प्रत्येक व्यक्ति जेल जाने योग्य है। सनातनी प्रत्येक जेल के योग्य है। भर दो सब सनातनियों को जेल में और आप निर्णय कैसे करेंगे कि ये श्रद्धा है या अंध श्रद्धा है। इस भारत में कितने ज्योतिषाचार्य नहीं हैं जो ग्रहों की चाल बताते हैं। तो क्या वो अंध विश्वास है उनको भी फिर जेल जाना चाहिए।
BITCOIN से जुड़ा हर लेटेस्ट UPDATE इस LINK पर पाएं….http://blognext.in
सफाई नहीं देनी है ये अंतिम वीडियो है हमारा-पंडित धीरेन्द्र शास्त्री
पंडित धीरेन्द्र शास्त्री ने कहा कि ज्यादा हमें सफाई नहीं देनी है ये अंतिम वीडियो है हमारा, क्योंकि बहुत ज्यादा समय बर्बाद करने से हम अपने लक्ष्य से भटक जाएंगे। हम धर्मांतरण रोकेंगे और घर वापसी कराएंगे। हम साधु संतों का साथ लेकर आशीर्वाद लेकर पूरे भारत में झंडा लगाएंगे। ये तो अभी ट्रेलर है अभी बड़ी-बड़ी चुनौतियां आएंगी।
हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें….https://www.youtube.com/@newsnext9968
One comment
Pingback: हिमाचल में मंत्रिमंडल विस्तार पर जल्द हो सकता फैसला