अडाणी विवाद पर फिर गरमाई सियासत,हंगामे के बीच राज्यसभा 13 मार्च तक स्थगित
देश में अडाणी विवाद की चर्चा जोरों पर है। इसलिए संसद में भी अडानी विवाद को लेकर हंगामा थमने का नाम नहीं ले रहा। बता दें कि राज्यसभा में अडाणी विवाद को लेकर विपक्ष ने जोरदार हंगामा किया। जिसके बाद विपक्षी सांसद भी भड़क गए और सभापति के आसन तक पहुँच गए.इसके बाद राज्यसभा की कार्रवाई को 13 मार्च तक स्थगित कर दिया गया है.
खबरें और भी हैं…राहुल के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का नोटिस:संसद में आज फिर हंगामे के आसार !
खबरें और भी हैं…9 राज्यों में इसी साल होने है चुनाव,उससे पहले राष्ट्रप्रति ने किया बड़ा फेरबदल !
लोकसभा में कार्यवाही जारी
दरअसल राज्यसभा में कार्यवाही के दौरान विपक्ष ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के भाषण के कुछ अंश रिकॉर्ड से निकाले जाने को लेकर आपत्ति जताई।बाद में ये मामला गरमा गया और विपक्षी सांसद भड़क गए.जिसके बाद राज्यसभा की कार्यवाही को स्थगित 13 मार्च तक स्थगित कर दिया गया।लेकिन लोकसभा में कार्यवाही जारी रहेगी।
BITCOIN से जुड़ा हर लेटेस्ट अपडेट इस LINK पर पाएं….http://blognext.in
राहुल गाँधी का बयान
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने राहुल गांधी को लोकसभा सचिवालय के नोटिस पर कहा, राहुल गांधी ने संसद में जो कुछ भी कहा था वह पहले से पब्लिक डोमेन में है, जो सभी लोग बोलते-लिखते हैं वही बात उन्होंने कही है। इसमें कुछ भी असंसदीय नहीं है। इसलिए वह उसी हिसाब से नोटिस का जवाब देंगे।
हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें..https://www.youtube.com/@newsnext9968
One comment
Pingback: अडानी विवाद पर सामने आया अमित शाह का बयान,जानिए क्या कहा ?