Breaking News

राहुल गांधी ने 2024 के चुनाव की पटकथा लिख दी !

2004 से 2014 UPA बनाम 2014 से 2024 NDA

नेशनल डेस्क- 2024 के लोकसभा चुनाव की दशा और दिशा राष्ट्रपति के अभिभाषण पर कांग्रेस लोकसभा सदस्य राहुल गांधी व अन्य विपक्षी दलों द्वारा की गई चर्चा और उनकी चर्चा का उत्तर देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण में उभर कर सामने आ गई। राहुल गांधी ने लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा करते हुए व व लोक सभा के बाहर पत्रकारों से बातचीत करते हुए आने वाले 2024 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की रणनीति का एक अंश राष्ट्र के सामने रखा।

खबरें और भी हैं…..कांग्रेस की बर्बादी पर बड़े विश्वविद्यालयों में होगा शोध,बोले PM मोदी !

खबरें और भी हैं…..क्या हुआ जब संसद में प्लास्टिक की खराब बोतलों से बनी जैकेट पहने पहुंचे मोदी ?

महुआ मित्रा ने भाजपा सरकार को घेरा और कई प्रश्र खड़े किए

विपक्ष में बैठी तृणमूल कांग्रेस की महुआ मित्रा ने भी कांग्रेस से मिलती जुलती लाईन ही भाजपा सरकार को घेरा और कई प्रश्र खड़े किए। जिने भी अन्य क्षेत्रीय दल जो भाजपा सरकार की नीतियों के कट्टर विरोधी है. धीरे-धीरे राहुल गांधी द्वारा खींची लाईन पर ही चलेंगे ऐसा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण से संकेत मिला है। प्रधानमंत्री ने विपक्ष के एक सुर में बोलने पर चुटकी लेते हुए कहा कि विपक्ष अन्य किसी मुद्दे पर इकट्ठा नहीं हुआ. परंतु ई.डी. के डर ने सबको एकजुट कर दिया है। प्रधानमंत्री ने प्रतिउत्तर भाषण में विपक्ष पर, विशेषतौर पर कांग्रेस नेता का नाम लिए बिना, कई चुटकियां ली परंतु वह राहुल गांधी द्वारा उठाए मुद्दों व प्रश्नों पर बेचैन भी लगे।

BITCOIN से जुड़ा हर लेटेस्ट अपडेट इस LINK पर पाएं….http://blognxt.in

राहुल ने क्रोनी कैपिटलिज्म पर उठाए गंभीर सवाल

राहुल गांधी की चर्चा पर आने से पहले क्रोनी कैपिटलिज्म क्या होता है उसकी व्याख्या करना जरूरी है। ”ऐसी अर्थव्यवस्था एक बिजनेस की सफलता बाजार की शक्ति द्वारा नहीं बल्कि राजनीतिक वर्ग (सरकार व व्यापारी) और व्यापारी वर्ग के बीच सांठगांठ पर निर्भर करती है। इसमें सरकार ऐसी नीति बनाती है जिससे एक विशेष वर्ग या व्यक्ति को लाभ होता है और लाभ कमाने वाला वर्ग भी सरकार को कुछ लाभ बांटता है। राहुल गांधी ने अपनी चर्चा में महंगाई, बेरोजगारी, आदिवासी, साम्प्रदायिकता व अन्य मुद्दों को भी उठाया परंतु उनके भाषण का मुख्य केंद्र क्रोनी कैपिटलिज्म रहा।

राहुल ने मोदी और अडाणी के रिश्ते को क्रोनी कैपिटलिज्म से जोड़ा

गांधी ने शक्तिशाली उद्योगपति अडानी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रिश्ते की जुगलबंदी को क्रोनी कैपिटलिज्म से जोड़ते हुए कहा कि, एक उद्योगपति जिसकी कैपिटलबर्थ 2014 में 8 बिलियन थी, वह घातीय ढंग से बढ़ते हुए 2022 में 140 बिलियन हो गई। राहुल गांधी ने इस अकल्पनीय वृद्धि पर चुटकी लेते हुए अपनी यात्रा का हवाला दिया। और कहा कि उन्हें भारत जोड़ो यात्रा में कुछ पढ़े लिखे बेरोजगार नौजवान मिले जो उनसे कह रहे थे हम भी ऐसे बिजनेस में घुसना चाहते हैं.जहां वह भी अडानी की तरह रातों-रात अमीर हो जाएं।

प्रधानमंत्री के विदेशों के दौरे पर अडानी के साथ होने पर प्रश्न

राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री के विदेशी दौरों पर अडानी के साथ होने को भी क्रोनी कैपिटलिज्म से जोड़ा। उन्होंने प्रधानमंत्री से पूछा कि उद्योगपति अडानी उनके साथ कितनी बार विदेशी दौरों में साथ गए? कितने देशों में अदानी उनकी विदेश यात्रा के तुरंत बाद गए और उन्हें उन देशों में कितना व्यापार मिला? मारिशस में सैल कम्पनियाँ किस की और भारत में किसको पैसा भेजती हैं? क्या बैंकों द्वारा अडानी समूह की कम्पनियां को ऋण देने की प्रक्रिया सही है? प्रधानमंत्री यह सब संसद में बताएं।

प्रधानमंत्री का चर्चा का प्रतिउत्तर

राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा पूर्ण होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तर देने खड़े हुए. तो उन्होंने अपनी शैली में विपक्ष के प्रश्नों से हट कर समूचे विपक्ष को राष्ट्रपति के अभिभाषण को मौन स्वीकृति देने के लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि राष्ट्रपति के अभिभाषण जो मूलभूत सुविधाएं और भारत को जो सम्मान विश्व भर में विगत कुछ वर्षों में मिलने का उल्लेख किया है ,उस पर किसी ने आपत्ति नहीं जताई। बात ठीक भी हो सकती है या ठीक है परंतु जो प्रश्न कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने उठाए है वह भी महत्वपूर्ण है।

हिमाचल की जनता भी झेल रही अडाणी की मार

उद्योगपति अडानी का कारोबार इतना फैला हुआ है कि उसकी आंच भारत के नागरिकों तपा रही है। समूचे भारत की बात निश्चित तौर पर नहीं कही जा सकती परंतु हिमाचल में अदानी के सेब व सीमेंट के कारोबार से 70 से 75 प्रतिशत लोगों की माली हालत पर चोट हो रही है। इसी तरह की हालत हवाई चप्पल में हवाई यात्रा करने वालों की भी है। हवाई अड्डे के अंदर व बाहर धक्के खाते हुए जब वह भूखे प्यासे अंदर पहुंचते है तो वह अपनी भूख प्यास बुझाने किसी दुकान पर जाते है तो खाने-पीने की वस्तुओं की कीमत सुनकर सन्न रह जाते हैं।

प्रधानमंत्री ने अपने भाषण में की लीपापोती

प्रधानमंत्री मोदी लोकसभा में अपने प्रतिउत्तर में भले ही लीपापोती कर के निकल गए परंतु आने वाले समय में वह राहुल गांधी के प्रश्नों का ठोस तोड़ जरूर निकालेंगे। क्योंकि आज तक मोदी चुनाव का रूख तय करते रहे है और उनकी रणनीति में कांग्रेस फंसी रहती थी. परंतु इस बार के 2024 के चुनावों का रूख राहुल गांधी ने तय कर दिया। प्रधानमंत्री मोदी आने वाले 8-9 राज्यों के चुनावों मे कांग्रेस द्वारा तह चुनावी रणनीति की तैसनैस करने का भरपूर प्रयास करेंगे देखना यह है कि कांग्रेस हथियार डालती है, जो वह पूर्व करती रही है, या अपने चक्रव्यूह को सुरक्षित रख पाती है।

लेख की सामग्री संसद टीवी की यूट्यूब पर क्लिपिंग और राहुल की पत्रकारों से बातचीत में से ली है

हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें….https://www.youtube.com/@newsnext9968

About Bhanu Sharma

Check Also

पंचकूला घग्गर पार के सेक्टरों में 25 व 50 परसेंट निर्मित मकान बने सांप बिच्छू अजगर की शरणस्थली व नशेड़ियों के अड्डे

पंचकूला 22 जुलाई (संदीप सैनी) आज पंचकूला में एक मकान लेना अब आम लोगों के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *