विपक्षी नेताओं ने इस तरह जांच को बताया गलत
राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद और उनके परिवार को केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई की तरफ से एक बार फिर से झटका लगा है। सोमवार को सीबीआई की टीम पटना में राबड़ी आवास पर पहुंची हैं। बताया जा रहा है कि जमीन के बदले करीबियों को रेलवे में नौकरी देने के मामले में यह कार्रवाई की जा रही है। लालू परिवार से इस संबंध में पूछताछ की सूचना है।
खबरें और भी हैं…..पठान ने रचा इतिहास,बाहुबली 2 को भी पछाड़ा:तोड़े सारे रिकॉर्ड!
BITCOIN से जुड़ा हर लेटेस्ट अपडेट इस LINK पर पाएं….http://blognext.in
जमीन के बदले करीबियों को रेलवे में नौकरी देने का है मामला
जानकारी के अनुसार, सुबह 10.30 बजे सीबीआई के तीन-चार अधिकारी 10 सर्कुलर रोड पहुंचे और अनुमति लेकर अंदर आये। फिलहाल राबड़ी देवी से पूछताछ हो रही है। इसी के साथ लालू परिवार की मुश्किलें एक बार फिर से बढ़ती नजर आ रही है। सिंगापुर में किडनी ट्रांसप्लांट के बाद लौटे लालू यादव फिलहाल दिल्ली में है।
खबरें और भी हैं…..राखी और उर्फी लगाएंगी कंगना के Lock Upp Season 2 में बोल्डनेस का तड़का ?होगा खौफनाक खेल !
नौ विपक्षी नेताओं का मोदी के नाम खत
बता दें कि ममता बनर्जी,अरविंद केजरीवाल,अखिलेश यादव सहित विपक्ष के बड़े नेताओं ने प्रधानमंत्री के नाम खत लिखा है,और उसमे ये शिकायत पीएम से की है कि केंद्रीय एजेंसियों का दुरूपयोग हो रहा है। और जिस तरह से विपक्ष के ऊपर केंद्रीय एजेंसियों की जांच बढ़ाई गई है ,वो सरासर गलत है। अब ऐसे में लालू यादव के घर पर CBI की छापेमारी इस बात को कहीं न कहीं सार्थक बनाती है।
हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें….https://www.youtube.com/@newsnext24