Breaking News

विमेंस प्रीमियर लीग को लेकर मुंबई में ऑक्शन जारी,करोड़ों में लग रही बोलियां !

दो खिलाड़ियों पर तीन करोड़ से ज्यादा की बोली लगी !

विमेंस प्रीमियर लीग की ऑक्शन आज मुंबई में हो रही है। जिसमे खिलाडियों के लिए करोड़ों में बोलियां लगाई जा रही हैं। बता दें कि विमेंस प्रीमियर लीग के पहले संस्करण का आयोजन इसी साल 4 से 26 मार्च के बीच किया जाएगा। ये आईपीएल की ही तरह खेला जाएगा। और इस लीग के लिए 448 खिलाड़ियों को नीलामी के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है।

खबरें और भी हैं…तुर्किये-सीरिया में मौतों का आंकड़ा 34 हजार से पार:सुरक्षा कारणों से वापिस लौटीं 3 देशों की रेस्क्यू टीम

खबरें और भी हैं…हिमाचल में बिजली की चमक पड़ी फीकी,300 यूनिट निशुल्क बिजली का है इंतजार !

एक टीम में अधिकतर 18 खिलाड़ी

बता दें कि IPL की ही तर्ज पर ये लीग खेली जाएगी। इसके लिए आज मुंबई में ऑक्शन की जा रही है। और करोड़ों में खिलाडियों की बोलियां लगाई जा रही हैं। मुंबई में जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में कुल 409 क्रिकेटरों को लेकर बोलियां लगाई जा रही हैं।

भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर को 1.80 में खरीदा

भारत की कप्तान हरमनप्रीत कौर के साथ पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन के 11 अन्य क्रिकेटर ने महिला प्रीमियर लीग की नीलामी सूची में जगह बनाई है। भारतीय महिला टीम की कप्तान मोगा की हरमनप्रीत कौर को मुंबई ने 1.80 करोड़ में खरीदा है। उनका बेस प्राइज 50 लाख रखा गया था।बता दें कि हरमनप्रीत कौर एक आलराउंडर प्लेयर हैं।

BITCOIN से जुड़ा हर लेटेस्ट अपडेट इस LINK पर पाएं….http://blognext.in

4 मार्च से शुरू होगा WPL

विमेंस प्रीमियर लीग को लेकर इस बार हर कोई काफी उत्साहित है। बता दें कि BCCI की तरफ से WPL का आयोजन 4 से 26 मार्च तक किया जा रहा है। मुम्बई के ब्रेबॉर्न स्टेडियम और डीवाई पाटिल स्टेडियम में कुल 22 मैच खेले जाएंगे।

हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें..https://www.youtube.com/@newsnext9968

About Bhanu Sharma

Check Also

बिजनौर: डेढ़ क्विंटल के अजगर के जोड़े को JCB की मदद से किया गया रेस्क्यू

Uttar Pradesh बिजनौर: डेढ़ क्विंटल के अजगर के जोड़े को JCB की मदद से किया गया रेस्क्यू

बिजनौर: डेढ़ क्विंटल के अजगर के जोड़े को JCB की मदद से किया गया रेस्क्यू …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *