शाहरुख़ खान को नहीं पछाड़ पाए अक्षय और कार्तिक
बॉक्स ऑफिस पर बॉलीवुड के किंग शाहरुख़ खान का जलवा बरकरार है। बता दें कि पठान फिल्म ने 32 वें दिन भी ताबड़तोड़ कमाई का सिलसिला जारी रखा.अभी की अगर बात करें तो इस वक्त बड़े-बड़े सितारों की फिल्में लगी हुई हैं। एक तरफ शाहरुख खान की ‘पठान’ का आकर्षण बरकरार है। वहीं, कार्तिक आर्यन की ‘शहजादा’ और अक्षय कुमार की ‘सेल्फी’ भी सिनेमाघरों में पहुंच चुकी हैं।लेकिन कमाई के मामले में ये दोनों फ़िल्में फिस्सडी रही।
अक्षय कुमार की ‘सेल्फी’ ने नहीं किया कमाल
बता दें कि अक्षय कुमार की फिल्म “सेल्फी “जहां पहले ही दिन ब्लर होती नजर आई तो ‘शहजादा’ का भी कुछ ऐसा ही हाल है। आइए जानते हैं कि शनिवार को किस फिल्म ने कितना कारोबार किया..अक्षय कुमार और इमरान हाशमी अभिनीत फिल्म ‘सेल्फी’ ने 24 फरवरी को सिनेमाघरों में दस्तक दी है। लेकिन अक्षय की ‘सेल्फी’ की क्वालिटी दर्शकों पसंद नहीं आ रही। ओपनिंग डे पर ही फिल्म ने दम तोड़ दिया। फिल्म का पहले दिन का कलेक्शन सिर्फ 2.55 करोड़ रुपये रहा।
खबरें और भी हैं…..उस्तरे से दोनों हाथ के पंजे काटे ,हाथ से आखें नोचकर निकाली बाहर:यूपी में क़त्ल की खौफनाक वारदात !
कार्तिक आर्यन की शहजादा
कार्तिक आर्यन भी इस साल ‘शहजादा’ के जरिए दर्शकों तक पहुंचे हैं। मगर, उनकी यह फिल्म फीकी साबित हुई है। ओपनिंग डे पर ही इसकी शुरुआत सुस्त रही। फिल्म की रिलीज को आज दसवां दिन है। बात करें नौवें दिन के कलेक्शन की तो शनिवार होने के चलते शुक्रवार के मुकाबले इसमें मामूली सा इजाफा जरूर हुआ है। लेकिन, कोई चमत्कार नजर नहीं आया। शुक्रवार को जहां शहजादा ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 40 लाख रुपये जुटाए वहीं, शनिवार को 70 लाख रुपये कमाए हैं। शहजादा का कुल कलेक्शन 28.50 करोड़ रुपये हो गया है।
खबरें और भी हैं…..उद्धव ठाकरे की बढ़ी मुसीबतें:संसद का शिवसेना दफ्तर भी शिंदे का हुआ !
पठान का जलवा बरकरार
शाहरुख खान की ‘पठान’ की चमक बॉक्स ऑफिस पर बरकरार है। फिल्म की ताबड़तोड़ कमाई से ये साफ़ जाहिर हो गया है कि फिलहाल बॉलीवुड के किंग वही हैं। 25 जनवरी 2023 को रिलीज हुई फिल्म के कलेक्शन में 32वें दिन फिर उछाल आया है। शुरुआती रिपोर्ट्स के मुताबिक शनिवार को ‘पठान’ ने दो करोड़ रुपये का कारोबार किया है। इसी के साथ घरेलू बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म का कुल कारोबर 523.18 करोड़ हो गया है।
बिटकॉइन से जुड़ा हर लेटेस्ट अपडेट इस लिंक पर पाएं…http://blognext.com
हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…https://www.youtube.com/@newsnext24