Breaking News

संसद से सड़क तक हंगामा:अडानी विवाद पर गरमाई सियासत !

12 दिन में 60% गिरे अडाणी समूह के शेयर, कांग्रेस समेत 12 पार्टियां जांच पर अड़ीं !

नेशनल डेस्क – अडाणी समूह पर जांच की मांग को लेकर कांग्रेस आज देशभर में प्रदर्शन कर रही है। बता दें कि कांग्रेस समेत 12 पार्टियां संसद में गंभीरता से इस मुद्दे को उठा रही हैं। और विपक्ष लगातार इसकी जांच JPC से करवाने पर अड़ा हुआ है।

कांग्रेस का देशभर में प्रदर्शन

बता दें कि कांग्रेस आज देशभर में SBI और LIC दफ्तरों के सामने प्रदर्शन कर रही है। अडानी समूह पर जांच की मांग को लेकर संसद में आये दिन हंगामा होता रहता है। कांग्रेस सहित 12 पार्टियों का ये कहना है की जबतक इस मामले की जांच नहीं हो जाती ,तबतक संसद में कोई और मुद्दा नहीं उठाया जायेगा। कांग्रेस आज देशभर में इस विवाद को लेकर प्रदर्शन भी कर रही है।

ये भी पढ़ें….अडाणी विवाद से गरमाई राजनीती:इस मामले पर वित्त मंत्री ने क्या कहा ?

12 दिन में 60% गिरे अडाणी समूह के शेयर

अमेरिकी शॉर्ट-सेलर हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट पब्लिश होने के बाद से अडाणी ग्रुप के शेयरों में भी लगातार गिरावट आ रही है।शुक्रवार को कंपनी के शेयर 35% तक गिर गए थे. विपक्ष इस मामले को लेकर लगातार केंद्र को सवालों के घेरे में खड़ा कर रहा है। विपक्ष का कहना है कि संसद में अडाणी के अलावा कोई और मुद्दा नहीं उठेगा।

BITCOIN से जुड़ा हर लेटेस्ट UPDATE इस लिंक पर पाए….http://blognext.in

कांग्रेस का केंद्र सरकार पर आरोप

कांग्रेस आज देशभर में प्रदर्शन कर रही है।कांग्रेस के महासचिव केसी वेणुगोपाल ने आरोप लगाया है कि केंद्र सरकार आम लोगों के पैसे का इस्तेमाल अपने दोस्तों की मदद के लिए कर रही है। विपक्ष की मांग है कि सरकार इस मुद्दे की जांच jpc से करवाए।

हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें….https://www.youtube.com/@newsnext9968

About Bhanu Sharma

Check Also

पंचकूला घग्गर पार के सेक्टरों में 25 व 50 परसेंट निर्मित मकान बने सांप बिच्छू अजगर की शरणस्थली व नशेड़ियों के अड्डे

पंचकूला 22 जुलाई (संदीप सैनी) आज पंचकूला में एक मकान लेना अब आम लोगों के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *