प्रदेश कांग्रेस महासचिव एवं पूर्व विधायक बंबर ठाकुर ने बरमाणा सीमेंट प्लांट बंद करने के मुद्दे पर कार्यकर्ताओं के साथ दिया धरना
हिमाचल डेस्क- हिमाचल में सीमेंट प्लांट विवाद गहराता जा रहा है। बता दें कि कांग्रेस नेता बम्बर ठाकुर ने सीमेंट प्लांट बंद करने के विरोध में कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर प्रदर्शन किया। बम्बर ठाकुर ने कार्यकर्ताओं के साथ उपायुक्त कार्यालय के बाहर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा का पुतला जलाया।
ये भी पढ़ें…..धर्मशाला में भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट मैच के टिकटों की ऑनलाइन बुकिंग 15 फरवरी से शुरू
बंबर ठाकुर ने कार्यकर्ताओं के साथ की नारेबाजी
परिधि गृह से बंबर ठाकुर ने कार्यकर्ताओं के साथ नारेबाजी करते उपायुक्त कार्यालय तक पैदल मार्च किया। मोदी-अदाणी मुर्दाबाद, सीमेंट प्लांट चालू करो जैसे नारे लगाए। और बता दें कि कार्यकर्ताओं के साथ उन्होंने धरना भी दिया।
BITCOIN से जुड़ा हर लेटेस्ट UPDATE इस LINK पर पाएं….http://blognext.in
तालाबंदी से हजारों ट्रक ऑपरेटर सड़क पर आए
ये भी पढ़ें…..WFI के अध्यक्ष के समर्थन में उतरी अर्जुन अवार्डी पहलवान दिव्या काकरान
बंबर ने कहा कि सीमेंट प्लांट बरमाणा और दाड़लाघाट पर तालाबंदी से हजारों ट्रक ऑपरेटर सड़क पर आ गए हैं। अदाणी समूह के मालिक भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विशेष विश्वास मित्रों में से हैं, लेकिन वे सीमेंट प्लांट दोबारा शुरू करवाने की कोशिश नहीं कर रहे हैं। कहा कि नड्डा इस मुद्दे पर राजनीति न करें।
सुक्खू सरकार कर रही मसले को हल करने का प्रयास
बम्बर ठाकुर ने कहा कि-सुक्खू सरकार मसले को हल करने का प्रयास कर रही है। उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान की अध्यक्षता में कमेटी गठित की है। कांग्रेस इस मुद्दे पर ट्रक ऑपरेटरों के साथ है। बता दें की इस दौरान अन्य कांग्रेस कार्यकर्त्ता भी मौजूद रहे।