Breaking News

सुप्रीम कोर्ट का जोशीमठ मामले पर तत्काल सुनवाई से इनकार, कुछ देर में ढहाए जाएंगे दो बड़े होटल

जोशीमठ में लगातार बढ़ रही असुरक्षित भवनों की संख्या !

नेशनल डेस्क – जोशीमठ मामले पर सुप्रीम कोर्ट ने तत्काल सुनवाई से इंकार कर दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि -हर मामले को सुप्रीम कोर्ट लाना उचित नहीं है। बता दें कई जोशीमठ शहर में असुरक्षित भवनों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। अब तक कुल 678 भवन चिह्नित किए जा चुके हैं। आज से जोशीमठ में असुरक्षित भवनों को गिराने काम शुरू हो जाएगा। थोड़ी देर में दो बड़े होटलों को गिराने का काम शुरू हो जाएगा।

CBRI की टीम ने सोमवार को किया था सर्वे

सीबीआरआई की टीम ने सोमवार को मलारी इन और माउंट व्यू होटल का सर्वे किया था। आज इन दोनों होटलों से भवनों को ढहाने की शुरुआत होगी। इन होटलों को अत्यधिक क्षति पहुंची है।

रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने लिया हालतों का जायज़ा

रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट उत्तराखंड के जोशीमठ पहुंचे। जोशीमठ के हालात को लेकर आर्मी बेस में प्रशासनिक अधिकारियों से चर्चा कर रहे हैं।

तत्काल सुनवाई से सुप्रीम कोर्ट का इनकार

सुप्रीम कोर्ट ने जोशीमठ मामले पर तत्काल सुनवाई से इनकार कर दिया है। शीर्ष अदालत ने इसपर सुनवाई के लिए अब 16 जनवरी की अगली तारीख दी है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा की हर ममले को सुप्रीम कोर्ट लाना जरूरी नहीं।

रोष में व्यापार मंडल

व्यापार मंडल का कहना है कि पहले इन दोनों होटलों का मूल्यांकन होना चाहिए। उसके बाद ही होटल का ध्वस्तीकरण होना चाहिए। ऐसा न करने पर व्यापार मंडल इस कार्रवाई का विरोध करेगा।

ये भी पढ़ें…..जोशीमठ में जमीन धंसने का सच आया सामने,सुप्रीम कोर्ट पहुंचा मामला

होटल मालिकों में रोष

जोशीमठ में आज दो बड़े होटलों को गिराया जायेगा। होटल मालिक इस बात से काफी खफा है। होटल मालिकों के अनुसार केंद्र और राज्य सरकार से उन्हें बहुत तकलीफ है.उनका कहना है की ये होटल जनहित में तोड़ा जा रहा है इसलिए वो प्रशासन का साथ देंगे। बस उन्हें नोटिस देना चाहिए और उनका आर्थिक मूल्यांकन कर देना चाहिए।

 आज से असुरक्षित भवनों को गिराने का काम शुरू

 

जोशीमठ में जिन होटलों और मकानों में अधिक दरारें हैं, उन्हें गिराने का काम आज से शुरू किया जाएगा। प्रशासन द्वारा असुरक्षित जोन घोषित क्षेत्रों को खाली करा लिया गया है।थोड़ी देर में होटल मलारी इन को गिराया जाएगा। इसे चरणबद्ध तरीके से गिराया जाएगा। ये होटल टेड़े हो गए हैं। इसे तोड़ना जरूरी है क्योंकि इसके नीचे भी कई घर और होटल हैं और अगर ये ज्यादा धंसेगा तो कभी भी गिर सकता है।

अनाउंसमेंट कर लोगों को हटाया

होटलों को तोड़ने की कार्रवाई कुछ देर में ही शुरू हो जाएगी। इससे पहले प्रशासन ने अनाउंसमेंट कर लोगों को वहां से हटने के लिए कहा। वहीं, लोगो को सतर्क किया जा रहा है कि कार्रवाई के बीच अनावश्यक ना आएं। ताकि जान -माल का ज्यादा नुक्सान न हो सके.

हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें……..https://www.youtube.com/@newsnext9968

 

 

About Bhanu Sharma

Check Also

सुप्रीम कोर्ट से योगी सरकार को बड़ा झटका, कांवड़ रूट पर नेम प्लेट लगाने के फैसले पर लगाई रोक*

*सुप्रीम कोर्ट से योगी सरकार को बड़ा झटका, कांवड़ रूट पर नेम प्लेट लगाने के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *