राजस्थान में होगी शाही शादी,अर्जुन भल्ला संग लेंगी सात फेरे !
नेशनल डेस्क- सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की शादी के बाद अब राजस्थान में एक और शाही शादी होने जा रही है। बता दें कि केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की बेटी शेनेल ईरानी दुल्हन बनने जा रही है।राजस्थान के नागौर जिले का खींवसर फोर्ट शेनेल ईरानी की शादी का साक्षी बनेगा।
3 दिन के लिए बुक हुआ खींवसर फोर्ट
खींवसर फोर्ट पूरी तरह से सज धजकर तैयार हो गया है। शादी समारोह के लिए इस किले को 7 ,8 और 9 फरवरी तक बुक कर दिया गया है। तीन दिन तक यहां शादी की रस्मे निभाईं जाएँगी। 3D लाइट और साउंड के साथ नाच-गाना और बाकी रस्में निभाई जाएंगी।
खबरें और भी हैं…हिमाचल टूरिज्म को मिलेगी नई पहचान:कालका-शिमला ट्रैक पर शुरू होगा स्पेशल ट्रेन का ट्रायल !
खबरें और भी हैं…राहुल के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का नोटिस:संसद में आज फिर हंगामे के आसार !
निजी रखा गया समारोह
इस शादी में किसी vip के आने की पुष्टि नहीं हुई है। बता दें कि इस शादी के कार्यक्रम को बहुत ही निजी रखा गया है। शादी समारोह को परिवार के लोगों तक ही सीमित रखा गया है। शादी में परिवार और निजी लोगों को हीआमंत्रित किया गया है।
बिटकॉइन से जुड़ा हर लेटेस्ट अपडेट इस LINK पर पाएं….http://blognext.in
समारोह में पहुँच चुकी स्मृति ईरानी
केंद्रीय मंत्री स्मृर्ति ईरानी भी समारोह में पहुँच चुकी हैं। अपने पुरे परिवार सहित वो आज जोधपुर पहुंची। शेनेल ईरानी जुबिन ईरानी और उनकी पहली पत्नी की बेटी हैं। वहीं, स्मृति और जुबिन ईरानी के दो बच्चे हैं, जोर और जोइश। शेनेल ईरानी ने अपने जीवन को सीमित दायरे में रखा है, इसलिए उनके बारे में जानकारी ज्यादा नहीं है।
हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें….https://www.youtube.com/@newsnext9968