Breaking News

हिमाचल और अन्य राज्यों में CBI के छापे से सुक्खू सरकार में हड़कंप !

पुलिस कांस्टेबल पेपर लीक मामले में CBI की नए सिरे से जांच शुरू !

हिमाचल डेस्क – पुलिस कांस्टेबल पेपर लीक मामले में अब CBI ने सख्ती से नए सिरे से जांच शुरू कर दी है। हिमाचल और अन्य राज्यों में सीबीआई की छापे के बाद बुधवार को सुक्खू सरकार में हड़कंप मचा हुआ है। पुलिस एसआईटी की ओर से सौंपे गए रिकॉर्ड के बाद सीबीआई के अधिकारी दस्तावेजों की छंटनी में लगे है।

ये भी पढ़ें…..बजट को लेकर छिड़ी भाजपा और विपक्ष में अमृत काल बनाम मित्र काल की बहस !

आरोपियों के नाम और पते किए जा रहे वेरिफाई

सीबीआई के अधिकारी दस्तावेजों की छंटनी में लगे है। इसमें आरोपियों के नाम और पते वेरिफाई किए जा रहे हैं। इसके चलते ही सीबीआई ने यह छापा मारा है। अब सीबीआई पहले उन आरोपियों से पूछताछ करेगी, जिन्हें दलालों ने यह पेपर दिया था। इसके बाद प्रदेश और अन्य राज्यों के करीब 27 दलालों से पूछताछ होगी।

पेपर करवाने वाली कमेटी से अंत में होगी पूछताछ

पुलिस कांस्टेबल भर्ती का पेपर करवाने वाली कमेटी से अंत में पूछताछ होगी। बताया जा रहा है कि बारी-बारी से इन्हें चंडीगढ़ कार्यालय बुलाया जाएगा।हिमाचल और अन्य राज्यों में सीबीआई की छापे के बाद बुधवार को सुक्खू सरकार में हड़कंप मचा हुआ है। उल्लेखनीय है कि पहले मामले की जांच कर रही पुलिस की एसआईटी ने सीबीआई को चंडीगढ़ में रिकॉर्ड सौंपा है। बता दें कि पेपर करवाने वाली कमेटी से अंत में पूछताछ होगी।

BITCOIN से जुड़ा हर लेटेस्ट अपडेट इस LINK पर पाएं….http://blognext.in

हिमाचल समेत देशभर में 50 जगह पर CBI की दबिश

सीबीआई ने एसआईटी के अधिकारी से विस्तृत चर्चा की है। इसके बाद सीबीआई ने मंगलवार को हिमाचल समेत देशभर में 50 जगह पर दबिश दी। प्रदेश के कांगड़ा, ऊना, मंडी, हमीरपुर, कुल्लू, शिमला और सिरमौर जिले में सीबीआई ने यह दबिश दी है। बताया जा रहा है दबिश के दौरान सीबीआई ने रिकॉर्ड कब्जे में लेकर आगामी जांच प्रक्रिया शुरू कर दी है। हिमाचल के अलावा बिहार, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब व हरियाणा में भी दबिश दी गई।

27 मार्च को हुई थी परीक्षा

हिमाचल में 27 मार्च को पुलिस कांस्टेबल के 1334 पदों के लिए परीक्षा हुई थी। 6 मई को यह परीक्षा विवादों के बाद रद्द हो गई। पुलिस और सीआईडी ने मामले दर्ज किए तो 31 मई को पांच आरोपियों की पहली बार गिरफ्तारियां हुईं। 181 लोगों के खिलाफ कांगड़ा, शिमला और मंडी में तीन चार्जशीट दायर की जा चुकी हैं।

हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें….https://www.youtube.com/@newsnext9968

About Bhanu Sharma

Check Also

Kargil Vijay Diwas

Kargil Vijay Diwas: कारगिल विजय दिवस पर पीएम मोदी ने अग्निपथ योजना का बचाव किया, कांग्रेस ने किया पलटवार

Kargil Vijay Diwas: विपक्ष और एनडीए के कुछ सहयोगियों द्वारा अग्निपथ योजना की समीक्षा की …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *