हिमाचल में 19 फरवरी से बारिश-बर्फबारी की संभावना !
हिमाचल डेस्क – अगर आप हिमाचल में नहीं रहते ,और आप हिमाचल घूमने आना चाहते हैं। तो हिमाचल के मौसम का हाल जानना भी आपके लिए जरूरी है। बताते चलें कि प्रदेश में 19 फरवरी से मौसम के मिजाज बदल सकते हैं। 19 फरवरी से हिमाचल में बर्फ़बारी और बारिश की सम्भावना जताई जा रही है।
खबरें और भी हैं…हिमाचल में बिजली की चमक पड़ी फीकी,300 यूनिट निशुल्क बिजली का है इंतजार !
18 फरवरी तक रहेगा मौसम साफ़
हिमाचल प्रदेश में मौसम 18 फरवरी तक साफ़ बना रहेगा। मौसम विभाग के अनुसार राज्य के मध्य व उच्च पर्वतीय कुछ भागों में 19 व 20 फरवरी को बारिश-बर्फबारी हो सकती है। निचले भागों में हल्की बारिश की संभावना जताई जा रही है।मौसम साफ़ रहने की वजह से अब प्रदेश में धीरे -धीरे तापमान भी बढ़ने लगा है।
मौसम साफ होते ही पारा चढ़ना शुरू
हिमाचल प्रदेश में मौसम साफ होते ही पारा चढ़ना शुरू हो गया है। सुबह और शाम के समय भी ठंड कम हो गई है। बुधवार को बिलासपुर में अधिकतम तापमान 30, धर्मशाला में 26 और शिमला में 20 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। न्यूनतम तापमान भी बढ़ना शुरू हो गया है। उच्च पर्वतीय क्षेत्रों के अलावा प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों के न्यूनतम तापमान में सुधार आया है।
BITCOIN से जुड़ा हर लेटेस्ट अपडेट इस LINK पर पाएं….http://blognext.in
खबरें और भी हैं…आखिर कैसे उतरेगा पहाड़ी राज्य हिमाचल से ऋण का बोझ ?
लाहौल-स्पीति में बर्फबारी से जन जीवन अस्त-व्यस्त
लाहौल-स्पीति जिले में बीते दिनों हुई बर्फबारी के चलते जनजीवन अभी पटरी पर नहीं लौटा है। जिले में 134 सड़कें, छह पेयजल योजनाएं और एक बिजली ट्रांसफार्मर बंद हैं। चंबा में चार, कांगड़ा-कुल्लू में दो-दो और शिमला-किन्नौर में एक-एक सड़क ठप रही। चंबा में आठ, किन्नौर में दो और शिमला में एक बिजली ट्रांसफार्मर ठप रहा।
हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…https://www.youtube.com/@newsnext9968
3 comments
Pingback: प्रज्वल गौतम ने अपनी पॉकिट मनी बचाकर जमापूंजी मुख्यमंत्री आश्रय सहायता कोष के लिए सौंपी
Pingback: गोद ली बच्ची के साथ दरिंदगी की सारी हदें पार !
Pingback: हिमाचल में दूध के अलावा गोबर भी खरीदेगी सरकार !