प्रदेश सरकार के खिलाफ की जमकर नारेबाज़ी,विरोध में हजारों ट्रक ऑपरेटरों ने निकाला पैदल मार्च
हिमाचल प्रदेश में एक माह से चल रहा सीमेंट प्लांट विवाद गहराता जा रहा है। मालभाड़े को लेकर ट्रक ऑपरेटर अब आर-पार की लड़ाई पर उतर आए हैं. और इसलिए विरोध में हजारों ट्रक ऑपरेटरों ने आज पैदल मार्च निकाला। बता दें कि दाड़लाघाट और बरमाणा के करीब 5,000 ट्रक ऑपरेटर इसमें शामिल हुए।
ये भी पढ़ें….धरने पर बैठी कुश्ती की शेरनियां:रेसलिंग फेडरेशन अध्यक्ष पर यौन उत्पीड़न का लगाया आरोप
12 किलोमीटर का सफर तय कर निकाली रोष रैली
दाड़लाघाट और बरमाणा के करीब 5,000 ट्रक ऑपरेटरओं ने बिलासपुर के नौणी से उपायुक्त कार्यालय तक 12 किलोमीटर का सफर तय कर सुबह 11:30 बजे से निकाली रोष रैली।इससे कुछ पल के लिए चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे पर पर जाम लग गया था लेकिन पुलिस प्रशासन ने पहले से ही रोड मैप तैयार कर लिया था ।
BITCOIN से जुड़ा हर LATEST UPDATE इस LINK पर पाएं…http://blognext.in
पुलिस के करीब 100 जवान तैनात
ट्रक ऑपरेटरों के विरोध को देखते हुए पुलिस के 100 से ज्यादा जवान तैनात किए गए.सुरक्षा के लिहाज से ये कदम उठाया गया। बता दें कि ट्रक ऑपरेटरों ने सीमेंट प्लांट बंद होने के चलते जमकर अपनी भड़ास निकाली। प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर ऑपरेटरों ने नारेबाजी भी की।
ये भी पढ़ें….यूक्रेन में छोटे बच्चों के स्कूल पर गिरा हेलीकॉप्टर,गृह मंत्री समेत 16 की मौत
हज़ारों लोगों का छिना रोजगार
रोष प्रदर्शनकारियों ने हो हल्ला करते हुए कहा कि हिमाचल के इन दोनों सीमेंट प्लांटों के बंद होने से जहां ट्रक ऑपरेटरों से रोजगार छिन गया है, वहीं आजीविका के लिए इन प्लांटों पर आश्रित हजारों अन्य लोगों के सामने भी रोजी रोटी का गंभीर संकट खड़ा हो गया है।
ट्रक ऑपरेटरों ने डीसी को सौंपा ज्ञापन
हिमाचल प्रदेश में सीमेंट प्लांट विवाद के चलते ट्रक ऑपरेटरों में काफी रोष है. इसलिए आज हजारों की संख्या में ट्रक ऑपरेटर सड़कों पर उतर आए. और 12 किलोमीटर पैदल मार्च कर सीमेंट प्लांट बंद होने को लेकर अपना रोष व्यक्त किया। उसके बाद बिलासपुर पहुंचकर ट्रक ऑपरेटरों ने इस मामले को लेकर डीसी को ज्ञापन भी सौंपा।
हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…..https://www.youtube.com/@newsnext9968