प्रदेश जनता को महंगे डीजल का झटका
हिमाचल डेस्क- हिमाचल प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने प्रदेश जनता को महंगे डीजल का झटका दे दिया है। बता दें कि प्रदेश में शनिवार रात से डीजल 3 रुपये प्रति लीटर महंगा हो गया है.कर एवं आबकारी विभाग ने डीजल पर लगने वाले वैट को शनिवार रात से बढ़ा दिया है। डीजल पर प्रति लीटर 4.40 रुपये लगने वाले वैट को बढ़ाकर ₹7.40 कर दिया है। शिमला में डीजल 82.92 रुपये प्रति लीटर से अब 85.93 रुपये प्रति लीटर हो गया है। इसके अलावा पेट्रोल 0.55 रुपये सस्ता होकर 95.07 पर बिक रहा है।
जनता मंहगाई से त्रस्त
हिमाचल में जनता सरकार की नीतियों और महंगाई के कारण परेशानियों ने जूझ रही है। दाल -रोटी से लेकर तेल -सब्जियां आम आदमी की पहुँच से बहार हो गयीं हैं। हिमाचल में चुनावों के दौरान कांग्रेस और भाजपा दोनों पार्टियों ने महंगाई के मुद्दों को भुनाने की खूब कोशिश की। हिमाचल की जनता ने कांग्रेस को भारी मतों से जीत दिलाकर ,सत्ता की कमान सौंपी है। ऐसे में हिमाचल की जनता को कॉंग्रेस पार्टी से काफी उमीदें हैं।
Read More Stories …… हिमाचल मंत्रिमंडल का हुआ गठन, जानिए किन सात विधायकों को मिली मंत्री की कुर्सी ?
आम जनता को महंगाई से बड़ा झटका
प्रदेश की जनता को डीजल की कीमतें बढ़ने से बड़ा झटका लगा है। बता दें कि हिमाचल में सीमेंट के दो बड़े प्लांट बंद होने से हिमाचल के लोग परेशान हैं। ट्रांसपोटर्स आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं। ट्रांसपोटरों को किस्तें निकालना भी मुश्किल हो गया है। ऐसे में डीजल की कीमतों में वृद्धि होने से हिमाचल की जनता को एक और बड़ा झटका लगा है।
हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें….https://www.youtube.com/@newsnext9968/featured