Breaking News

होली पर सिसोदिया के ट्वीट से भाजपा में मचा हाहाकार:आखिर क्या है माजरा ?

तिहाड़ जेल में बंद सिसोदिया के ट्वीट से बवाल

Sisodia’s tweet on Holi:दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष इस वक्त तिहाड़ जेल में बंद है ।अब ऐसे में सिसोदिया के आधिकारिक ट्ववीट हैंडल से एक ट्वीट किया गया। जिसके बाद हाहाकार मच गया। और भाजपा ने फिर से सिसोदिया पर जुबानी वार किया है। भाजपा ने सवाल किया कि जेल में सिसोदिया के पास फ़ोन कहां से आया ?भाजपा ने आरोप लगाया की सिसोदिया जेल से मोबाइल फ़ोन का इस्तेमाल कर रहे है।

मनीष सिसोदिया का ट्वीट

बता दें कि (Sisodia’s tweet on Holi)मनीष सिसोदिया के इस ट्वीट में लिखा है, ‘आज तक सुना था कि देश में स्कूल खुलते हैं तो जेल बंद होते है; लेकिन अब इन लोगो ने तो देश में स्कूल खोलने वालों को ही जेल में बंद करना शुरू कर दिया।’ऐसे में अब भाजपा को सिसोदिया पर हमला करने का एक और अच्छा मौका मिल गया। जिसका भाजपा ने भी खूब फायदा उठाया ,और सिसोदिया के ऊपर आरोपों की बौछार कर दी गई।

खबरें और भी हैं….बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता सतीश कौशिक का निधन,उनके जिगरी अनुपम खेर ने ट्वीट कर दी जानकारी

“आप “ने नहीं दिया स्पष्टीकरण

मनीष सिसोदिया के इस ट्वीट से भारतीय जनता पार्टी को मनीष सिसोदिया पर सवाल उठाने का मौका मिल गया है। वहीं माना जा रहा है कि सिसोदिया के इस अकाउंट को उनकी सोशल मीडिया टीम हैंडल कर रही है या तो उनकी पत्नी। कहा जा रहा है कि दोनों में से किसी एक के द्वारा यह ट्वीट किया गया है। हालांकि इसे लेकर आम आदमी पार्टी की तरफ से अभी कोई स्पष्टीकरण नहीं आया है।

खबरें और भी हैं….9 विपक्षी नेताओं की PM मोदी को चिठ्ठी,कह डाली ये बड़ी बातें !

कौन कर रहा सिसोदिया के ट्विटर अकाउंट को हैंडल

सिसोदिया तिहाड़ जेल में बंद हैं ,ऐसे में अनुमान ये लगाया जा रहा है कि सिसोदिया का ट्विटर अकाउंट कौन हैंडल कर रहा है ?क्या सिसोदिया के पास जेल में मोबाइल फोन है ?माना जा रहा है कि सिसोदिया के इस अकाउंट को उनकी सोशल मीडिया टीम हैंडल कर रही है या तो उनकी पत्नी। कहा जा रहा है कि दोनों में से किसी एक के द्वारा यह ट्वीट किया गया है।

BITCOIN से जुड़ा हर लेटेस्ट अपडेट इस LINK पर पाएं….http://blognext.in

हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें….https://www.youtube.com/@newsnext24/featured

About Bhanu Sharma

Check Also

हमने तो बहुत कड़वा घूंट पी लिया अब बीजेपी व कॉंग्रेस की बारी – ओ पी सिहाग

हमने तो बहुत कड़वा घूंट पी लिया अब बीजेपी व कॉंग्रेस की बारी -ओ पी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *