Breaking News

अगले हफ्ते से होगी Tecno Phantom X2 Pro की प्री-बुकिंग

फ्री में 1 साल के लिए मिलेगी Amazon Prime की मेंबरशिप

Tecno Phantom X2 Pro भारत में लॉन्चिंग के लिए तैयार है और लॉन्चिंग से पहले Tecno Phantom X2 Pro की प्री-बुकिंग शुरू हो गई है। Tecno Phantom X2 Pro की लॉन्चिंग भारतीय बाजार में अगले हफ्ते होने वाली है। Tecno Phantom X2 Pro की प्री-बुकिंग अमेजन इंडिया से 17 जनवरी से शुरू होगी। Tecno Phantom X2 Pro के साथ बेहतर कैमरा और शानदार परफॉरमेंस का दावा किया जा रहा है। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि Tecno Phantom X2 Pro कंपनी का सबसे महंगा फोन होगा और इसकी कीमत 60 हजार रुपये के करीब होगी।

फोन में क्या-क्या रहेगा ख़ास

टेक्नो के इस फोन में तीन रियर कैमरे होंगे जिनमें प्राइमरी लेंस 50 मेगापिक्सल का Samsung ISOCELL GNV 3.0 सेंसर होगा। दूसरा लेंस 13 मेगापिक्सल का होगा और तीसरा लेंस 50 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस होगा जो कि आयाताकार आकार में होगा। Tecno Phantom X2 Pro में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा।

ये भी पढ़ें …..Realme 10 एमोलेड डिस्प्ले के साथ भारत में हुआ लॉन्च, शुरुआती कीमत जान चौंक जाएंगे आप !

प्री-बुकिंग करने वाले ग्राहकों को मिलेगा 5,000 रुपये का एक्सचेंज ऑफर

Tecno Phantom X2 Pro की प्री-बुकिंग करने वाले ग्राहकों को 5,000 रुपये का एक्सचेंज ऑफर मिलेगा और 12 महीने के लिए अमेजन प्राइम की मेंबरशिप मिलेगी। साथ ही छह महीने के लिए नो कॉस्ट ईएमआई मिलेगी। Tecno Phantom X2 Pro प्री-बुकिंग करने वाले पहले 600 ग्राहकों को प्रीमियम बिजनेस गिफ्ट बॉक्स मिलेगा और 50 लकी ग्राहकों को Tecno Phantom X3 फ्री में मिलेगा।

इस लिंक पर पाएं BITCOIN से जुड़ा हर लेटेस्ट UPDATE……http://blognext.in

Tecno Phantom X2 Pro की खासियत

Tecno Phantom X2 Pro में मीडियाटेक Dimensity 9000 प्रोसेसर के साथ 12 जीबी तक LPDDR5 रैम और 256 जीबी की UFS 3.1 स्टोरेज मिलेगी। फोन में एंड्रॉयड 12 के साथ HiOS 12.0 मिलेगा। इसके अलावा फोन में 5160mAh की बैटरी मिलेगी जिसके साथ 45W की फास्ट चार्जिंग मिलेगी। Tecno Phantom X2 Pro में 6.8 इंच की FHD+ कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले मिलेगी जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz होगा। डिस्प्ले पर गोरिल्ला ग्लास विक्टस की प्रोटेक्शन मिलेगी।

हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें….https://www.youtube.com/@newsnext9968

 

About Bhanu Sharma

Check Also

Latest tech news। 3 मिनट में OnePlus Ace 2 Pro के 2 लाख फोन हुए Out of stock !

हाल ही में OnePlus Ace 2 Pro चीन में लॉन्च किया गया है जिसे लोग …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *