Breaking News

अडाणी केस में सुप्रीम कोर्ट ने बनाई 6 मेंबर की एक्सपर्ट कमेटी:जानिए कमेटी किन पहलुओं पर करेगी जांच ?

अडाणी-हिंडनबर्ग मामले में सुप्रीम कोर्ट ने 6 मेंबर्स एक्सपर्ट कमेटी बना दी है

Adani case:अडाणी-हिंडनबर्ग मामले में एक नया मोड़ आया है.सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में अहम् कदम उठाया है। बता दें कि अडाणी-हिंडनबर्ग मामले में सुप्रीम कोर्ट ने 6 मेंबर्स एक्सपर्ट कमेटी बना दी है। रिटायर्ड जज एएम सप्रे इस कमेटी के हेड होंगे। उनके साथ इस कमेटी में जस्टिस जेपी देवधर, ओपी भट, एमवी कामथ, नंदन नीलेकणि और सोमशेखर सुंदरेसन शामिल होंगे। चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़, जस्टिस पीएस नरसिम्हा और जेबी पारदीवाला की बेंच ने गुरुवार को यह आदेश दिया।

खबरें और भी हैं…इस बार पड़ेगी झुलसाने वाली गर्मी:मार्च-मई के लिए जान लीजिए केंद्र की जरूरी एडवाइजरी !

सेबी से भी की रिपोर्ट तलब

इस कमेटी को मामले की जांच सौंपने के साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने सिक्योरिटी एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया, यानी सेबी से भी स्टॉक्स की कीमतों में हेरफेर की जांच रिपोर्ट तलब की है। सेबी को 2 महीने के भीतर स्टेटस रिपोर्ट देनी होगी। कोर्ट ने यह भी साफ किया कि कमेटी बनाने से मार्केट रेगुलेटर सेबी की स्वतंत्रता और इसकी जांच प्रोसेस में कोई बाधा नहीं आएगी।

गौतम अडानी ने ट्वीट कर ये कहा

बता दें कि गौतम अडानी ने इस फैसले का स्वागत किया है। अडाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडाणी ने ट्वीट कर फैसले का स्वागत किया हैं। उन्होंने कहा- ‘अडाणी ग्रुप सुप्रीम कोर्ट के आदेश का स्वागत करता है। सच की जीत होगी।’इसके आलावा आपको बता दें कि इस मामले में सुप्रीम कोर्ट की कमेटी 2 पहलुओं की जांच करेगी:

खबरें और भी हैं….G20 देशों के विदेश मंत्रियों की बैठक दिल्ली में शुरू,पीएम मोदी ने कह डाली ये बड़ी बात

कमेटी करेगी 2 पहलुओं की जांच

शेयर मार्केट का रेगुलेटरी फ्रेमवर्क मजबूत करने के उपाय सुझाएगी। यानी मार्केट में होने वाली ट्रेडिंग की निगरानी और पुख्ता की जाएगी।
अडाणी ग्रुप के शेयर्स में तेज गिरावट से जुड़े विवादों की जांच करेगी। हिंडनबर्ग की रिपोर्ट सामने आने के बाद ग्रुप के शेयर्स गिरे थे।
कमेटी के अलावा ​​​​सेबी भी 2 पहलुओं की जांच करेगी:

BITCOIN से जुड़ा हर लेटेस्ट अपडेट इस LINK पर पाएं….http://blognext.in

 

About Bhanu Sharma

Check Also

परवाणू में रेलवे ट्रैक तक पहुंची जंगल की आग

परवाणू में रेलवे ट्रैक तक पहुंची जंगल की आग कालका-शिमला रेल मार्ग पर रोकनी पड़ी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *