Breaking News

किसी को भी धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं

 

एमपी के सागर में पीएम मोदी का विपक्ष पर हमला, खुद इसके खिलाफ थे बाबा साहेब

एजेंसियां — सागर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को देश में चुनाव के सबसे बहुचर्चित मुद्दे ‘जातिगत जनगणना’ और आरक्षण को लेकर कांग्रेस पर जबरदस्त हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस ‘आरक्षण चोरी’ का फार्मूला अब पूरे देश में लागू करना चाहती है और पार्टी के इस खतरनाक खेल को बंद करने के लिए ‘मोदी’ को ‘400 पार’ की आवश्यकता है।

श्री मोदी मध्यप्रदेश के सागर में भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव भी मौजूद रहे। अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) बहुल इस संसदीय क्षेत्र में श्री मोदी ने ओबीसी आरक्षण को लेकर ही कांग्रेस पर एक-एक कर हमले बोले।

उन्होंने कहा कि आज कांग्रेस की एक ऐसी सच्चाई सबके सामने आई है, जिसे सुनकर हर देशवासी सन्न हो गया है। हमारा संविधान साफ मना करता है कि किसी को भी धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं दिया जाएगा। खुद बाबा साहब अंबेडकर भी धर्म के आधार पर आरक्षण के खिलाफ थे, लेकिन कांग्रेस ने वर्षों पहले ही धर्म के आधार पर आरक्षण का खतरनाक संकल्प लिया था।

वे साल दर साल अपने इस संकल्प को पूरा करने के लिए भांति भंति के हथकंडे अपना रहे हैं और देशवासियों की आंखों में धूल झोंक कर अपना खेल खेल रहे हैं।

उन्होंने कहा कि 2004 में कांग्रेस ने आंध्रप्रदेश में धर्म के आधार पर आरक्षण देकर डा. अंबेडकर की पीठ में छुरा भोंका, 2009 और 2014 के चुनाव में पार्टी ने अपने घोषणापत्र में दोनों बार धर्म के आधार पर आरक्षण का वादा किया। कांग्रेस की तैयारी है कि एससी, एसटी और ओबीसी का 15 फीसदी कोटा काट दिया जाए और धर्म के आधार पर आरक्षण लागू हो। इसी क्रम में उन्होंने कहा कि ये पूछते हैं कि मोदी को 400 पार क्यों चाहिए।

मेरा जवाब है कि आप (कांग्रेस) जो राज्यों में हथकंडे अपना कर आरक्षण चोरी का खेल खेल रहे हो, ये खेल बंद करने के लिए मोदी को 400 पार चाहिए। उन्होंने कहा कि उन्हें दलितों, आदिवासियों और ओबीसी के आरक्षण की रक्षा करनी है। साथ ही उन्होंने कहा कि वे स्वयं उस समाज से आए हैं और ओबीसी को आरक्षण देकर रहेंगे।

 

About News Next

Check Also

लोकसभा चुनाव: छठे चरण की अधिसूचना जारी

लोकसभा चुनाव: छठे चरण की अधिसूचना जारी नई दिल्ली। चुनाव आयोग ने छह राज्यों एवं …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *