Breaking News

दाेबारा निर्वाचित 71 सांसदाें की संपत्ति में हैरतंगेज इजाफा,286% बढ़ीं सम्पति !

दाेबारा निर्वाचित भाजपा के 43 और कांग्रेस के 10 सांसदों की सम्पति में भारी इजाफ़ा !

नेशनल डेस्क- राजनेताओं की सम्पति का ब्योरा जारी किया गया है। बता दें कि लाेकसभा के लिए 2009 और 2019 के बीच दाेबारा निर्वाचित हुए 71 सांसदाें की संपत्ति औसतन 286 फीसदी तक बढ़ी है।इसमें भाजपा के 43 और कांग्रेस के 10 सांसद हैं।

ये भी पढ़ें….विधानसभा चुनाव 2024:जानिए क्या है भाजपा और कांग्रेस की रणनीति ?

नेशनल इलेक्शन वाॅच की रिपाेर्ट में हुआ खुलासा

2009 में 71 सांसदाें की औसत संपत्ति 6.15 कराेड़ थी जाे 2014 में बढ़कर 16.23 कराेड़ हाे गई। अगले पांच साल में यानी 2019 में यह 17.59 कराेड़ से बढ़कर 23.75 कराेड़ हाे गई। इन सांसदाें द्वारा दिए गए हलफनामे के आधार पर नेशनल इलेक्शन वाॅच की रिपाेर्ट में यह जानकारी दी गई है।

ये भी पढ़ें….आखिर क्या है ये JPC ? इसे बनाने से क्यों कतरा रही सरकार:विपक्ष अडाणी की जांच JPC से कराने पर अड़ा !

अन्य पार्टियों के संसद भी शामिल

नेशनल इलेक्शन वाॅच की रिपाेर्ट में इन सांसदों की सम्पति का ब्यौरा दिया गया है ,लेकिन आपको बता दें कि ,इस रिपोर्ट में न केवल भाजपा बल्कि अन्य पार्टियों के सांसद भी शामिल हैं। भाजपा के 43, कांग्रेस के 10, तृणमूल कांग्रेस के 7, बीजेडी और शिवसेना के 2-2 सांसद हैं। वहीं जेडीयू, एआईएमआईएम, एआईयूडीएफ, आईयूएमएल, एनसीपी, शिराेमणि अकाली दल और नेशनल काॅन्फ्रेंस के एक-एक सांसद हैं।

BITCOIN से जुड़ा हर लेटेस्ट अपडेट इस LINK पर पाएं….http://blognext.in

हरसिमरत काैर बादल इस दौड़ में सबसे आगे

बता दें कि अकाली दल की नेता हरसिमरत कौर बादल की दाैलत में 157 कराेड़ का इजाफा हुआ है।आंकड़ों के हिसाब से 157 कराेड़ की संपत्ति अकाली दल की हरसिमरत काैर बादल की बढ़ी है।

हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…https://www.youtube.com/@newsnext9968

About Bhanu Sharma

Check Also

उपराष्ट्रपति धनखड़ का जन्मदिन आज, राष्ट्रपति मुर्मू और PM मोदी ने दी बधाइयां

उपराष्ट्रपति धनखड़ का जन्मदिन आज, राष्ट्रपति मुर्मू और PM मोदी ने दी बधाइयां  उपराष्ट्रपति धनखड़ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *