Breaking News

बिहार में जहरीली शराब से फिर मचा मौत का तांडव: 6 की मौत14 से ज्यादा की हालत गंभीर

6 लोगों की आंखों की रोशनी गई,प्रशासन ने कुछ भी कहने से किया इनकार

नेशनल डेस्क – शराबबंदी वाले राज्य बिहार में एक बार फिर जहरीली शराब ने मौत का तांडव मचाया है। सीवान जिले में पिछले 24 घंटों में जहरीली शराब पीने से 5 की मौत हो गई है। और 6 लोगों की आंखों की रोशनी भी चली गई। मृतकों की संख्या और भी बढ़ सकती है।

41 दिन पहले छपरा में 70 से ज्यादा मौतें

बता दें कि सबसे ज्यादा मामले सीवान जिले के लकड़ी नवीगंज ओपी थाना क्षेत्र के बाला और भोपतपुर गांव में हैं। रविवार शाम को अचानक एक-एक करके मरीज सदर अस्पताल आने लगे। देर शाम अस्पताल पहुंचते वक्त एक व्यक्ति की मौत हो गई। 41 दिन पहले छपरा में 70 से ज्यादा मौतों हो गई थी।

खबरें और भी हैं…..रामचरित मानस पर सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य का विवादित बयान-जानिए क्या कहा ?

प्रशासन ने कुछ भी कहने से किया इनकार

स्थानीय लोगों ने जहरीली शराब पीने की बात कही है। प्रशासन ने अभी कुछ भी बताने से इनकार कर दिया है। परिजन को मीडिया से बात करने पर रोक लगा दी गई है। पूरे गांव में अफरातफरी का माहौल है।

खबरें और भी हैं…..ये तो ट्रेलर है अभी और चुनौतियां आएंगी, ये सनातन को मिटाने की साजिशें कर देंगे-बागेश्वर धाम सरकार

आखिर क्यों हो रही इतनी मौतें

BITCOIN से जुड़ा हर लेटेस्ट UPDATE इस LINK पर पाएं…..http://blognext.in

पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। आखिर इतने लोगों की मौत क्यों हो रही है और तबीयत क्यों खराब है, यह जांच का विषय है। घटना के बाद सीवान सदर अस्पताल और बाला और भोतपुर गांव में पुलिस बल तैनात कर दिए गए हैं। मृतक के परिजन से बात करने पर रोक लगा दी गई है। परिजन कुछ भी कहने से बच रहे हैं।

हमारे YOUTUBE CHANNEL को भी SUBSCRIBE करें…https://www.youtube.com/@newsnext9968

 

About Bhanu Sharma

Check Also

Lift Collapses At Rajasthan Mine

Lift Collapses At Rajasthan Mine: राजस्थान में तांबे की खदान में लिफ्ट गिरी, 8 लोगों को बचाया, 6 लोग अभी भी अंदर फंसे

Lift Collapses At Rajasthan Mine: राजस्थान के झुंझुनू जिले में कोलिहान खदान में कल देर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *