Breaking News

भारी बर्फबारी से बंद थे रास्ते CM सुक्खू के निर्देश पर कराया गया मरीज को एयरलिफ्ट !

भारी बर्फबारी के बाद भारी चुनौतियों से जूझ रहे लाहुल-स्पीति के लोग !

हिमाचल डेस्क- हिमाचल में मौसम अक्सर लोगों के लिए आफत बन जाता है। खासकर ऊपरी इलाकों में भारी बर्फबारी से रस्ते बंद पड़े हैं। जिस कारन एक महिला गंभीर बीमारी में थीं। लेकिन रास्ते बंद होने के चलते उनका उपचार संभव नहीं था। इसके बाद सरकारी हेलीकाप्टर उपलब्ध करवाकर उस महिला को एयरलिफ्ट करवाया गया। और उनको उपचार के लिए लाया गया।

लाहुल-स्पीति के लोगों की जिंदगी में भारी चुनौतियाँ

भारी बर्फबारी के कारण लाहौल स्पीति के लोगों को काफी चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। बर्फबारी के कारण सड़कें बंद हैं। यातायात पूरी तरह से ठप्प हो चुका है। इस वजह से लोगों को बीमारी के दौरान उपचार मिल पाने में भी काफी दिक्क्तों का सामना करना पड़ता है।

हेलीकाप्टर से बचाई महिला की जान

भारी बर्फबारी के बाद पटरी उतरी लाहुल-स्पीति जिला के लोगों की जिंदगी अभी भी भारी चुनौतियों से जूझ रही है। बता दें कि मियाड़ घाटी के छालिंग गांव की रहने वाली महिला पदमा देचन जो गंभीर रूप से बीमार थी और जिंदगी को बचाने के लिए किसी तरह जद्दोजहद कर रही थी। लेकिन यातायात मार्ग बंद होने के कारण महिला को इलाज के लिए ले जाना संभव नहीं था। इसके बावजूद स्थानीय नेता की मदद से महिला को इलाज के लिए सरकारी हेलीकाप्टर उपलब्ध करवाया गया।

विधायक रवि ठाकुर ने किये अथक प्रयास

महिला की जिंदगी बचाने के लिए विधायक रवि ठाकुर ने अथक प्रयास किये। बता दें कि विकट परिस्थितियों में विधायक रवि ठाकुर ने सरकार का हेलिकाप्टर उपलब्ध करवा कर महिला को मेडिकल एमर्जेंसी के आधार पर घाटी से एयरलिफ्ट किया गया। और महिला को इलाज के लिए ले जाया गया।

BITCOIN से जुड़ा हर लेटेस्ट अपडेट इस LINK पर पाएं….http://blognext.in

सीएम सुक्खू के निर्देश पर किया गया एयरलिफ्ट

हिमाचल सीएम सुक्खू के प्रयासों की इस बात को लेकर जमकर सराहना हो रही है। क्योंकि लाहौल स्पीति में जो महिला गंभीर बीमारी से जूझ रही थी उसे सड़क मार्ग से ले जाना समभाव नहीं था। विधायक के सम्पर्क के बाद सीएम ने सरकारी हेलीकाप्टर उपलब्ध करवा कर महिला को एयरलिफ्ट करवाकर उसकी जान बचाई ,जो बेहद सराहनीय है।

हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…https://www.youtube.com/@newsnext9968

 

About Bhanu Sharma

Check Also

पीएम मोदी ने फतेहपुर में कांग्रेस, समाजवादी पार्टी पर किया कटाक्ष

पीएम मोदी ने फतेहपुर में कांग्रेस, समाजवादी पार्टी पर किया कटाक्ष पीएम मोदी ने फतेहपुर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *