Breaking News

मोरबी हादसे के मामले में पुलिस ने दायर की 1262 पेज की चार्जशीट !

ओरेवा ग्रुप के MD पर भी लटक रही गिरफ्तारी की तलवार !

नेशनल डेस्क-मोरबी पुल हादसे के मामले में पुलिस ने 1262 पेज की चार्जशीट दाखिल कर दी है ,बता दें की आरोप पत्र में ओरेवा ग्रुप के MD का नाम भी शामिल है। और अब ओरेवा ग्रुप के MD पर भी गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है.

जयसुख पटेल ने की जमानत की मांग

ये भी पढ़ें….2024 में बनेगी किसकी सरकार:यूपी से लेकर हरियाणा तक क्या है हाल ?

जयसुख पटेल पर भी गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है। ऐसे में जयसुख पटेल ने बीती 20 जनवरी को मोरबी की सेशन कोर्ट में याचिका दायर कर अग्रिम जमानत की मांग की थी लेकिन कोर्ट ने इसे खारिज कर दिया था। जिससे जयसुख की मुश्किलें काफी ज्यादा बढ़ गई है।

नगरपालिका को कारण बताओ नोटिस जारी

मोरबी पुल हादसे में गुजरात सरकार भी मोरबी न्यायपालिका को भंग कर सकती है। इसके लिए सरकार ने पहले नगरपालिका को कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। अगर सरकार नगरपालिका के जवाब से संतुष्ट नहीं हुई तो वह नगरपालिका को भंग भी कर सकती है। वहीं सरकार के कारण बताओ नोटिस का जवाब देने के लिए नगरपालिका ने एसआईटी द्वारा जब्त दस्तावेजों को वापस लौटाने की मांग की है।

BITCOIN से जुड़ा हर लेटेस्ट UPDATE इस LINK पर पाएं….http://blognext.in

30 अक्टूबर 2022 को हुआ था हादसा

30 अक्टूबर 2022 को मोरबी जिले में मच्छू नदी पर बना सस्पेंशन पुल टूट गया था। जिसके चलते 135 लोगों की मौत हो गई थी। यह पुल ब्रिटिश काल में बना था और नगर पालिका के समझौते के तहत ओरेवा ग्रुप इस पुल का संचालन और रखरखाव कर रहा था। पुलिस ने ओरेवा ग्रुप के 4 कर्मचारियों को इस मामले में पहले ही गिरफ्तार किया है। जिनमें दो मैनेजर और दो टिकट क्लर्क शामिल हैं।

हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें….https://www.youtube.com/@newsnext9968

खबरें और भी हैं..अगर दिल को बचाना है तो ये 8 चीजें आज से ही खाना करें बंद,नहीं तो पड़ सकता है भारी !

 

About Bhanu Sharma

Check Also

Chinese Citizen Death Case

Chinese Citizen Death Case: चीनी नागरिक मौत मामला; NHRC और BHRC में दाखिल हुई याचिका

Chinese Citizen Death Case: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में एक चीनी नागरिक की मौत का …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *