Breaking News

म्यांमार में विद्रोही गुट का दावा-सेना ने बौद्ध मठ पर हमला कर 28 लोगों को गोलियों से भूना !

Violent clashes in Myanmar:म्यांमार में सैन्य तख्तापलट को करीब दो साल हो चुके हैं ,ऐसे में सेना और विद्रोही संगठनों के बीच हिंसक झड़प की खबरें सामने आना एक आम बात हो गयी है। ऐसे में एक विद्रोही संगठन कारेन्नी नेशनलिस्ट डिफेंस फोर्स (केएनडीएफ) ने यह दावा की सेना ने बौद्ध मठ में लोगों को लाइन से खड़ा कर गोलियों से भून डाला जिसमें 28 लोगों की मौत हो गई.

थाईलैंड की सीमा से लगे शान प्रान्त की घटना

शान प्रान्त थाईलैंड की सीमा से लगा हुआ है,और यहां तख्तापलट के बाद से ही सेना को कड़े विरोध का सामना करना पड़ रहा है। यही वजह है कि यहां हिंसक झड़पें आम बात हो गई हैं। म्यांमार के मीडिया में छपी खबरों के अनुसार, सेना ने लोगों को मठ की दीवार के सहारे खड़ा करके गोलियों से भून दिया। मरने वालों में मठ को भिक्षु भी शामिल हैं।

खबरें और भी हैं….होली पर सिसोदिया के ट्वीट से भाजपा में मचा हाहाकार:आखिर क्या है माजरा ?

आर्मी ने 28 लोगों को मौत के घाट उतारा

म्यांमार आर्मी ने एक बौद्ध मठ पर हमला कर 28 लोगों को मौत के घाट उतार दिया। म्यांमार के शान राज्य के एक गांव में इस हमले को अंजाम दिया गया। एक विद्रोही संगठन कारेन्नी नेशनलिस्ट डिफेंस फोर्स (केएनडीएफ) ने यह दावा किया है। (Violent clashes in Myanmar)म्यांमार में सैन्य तख्तापलट को दो साल के करीब हो चुके हैं और उसके बाद से भारत के इस पड़ोसी देश में सेना और विद्रोही संगठनों के बीच हिंसा जारी है। हाल के दिनों में सेना और विद्रोही संगठनों के बीच लड़ाई में तेजी आई है।

खबरें और भी हैं….हिम्मत है तो 24 घंटे में गिरफ्तार करके दिखाओ’,BJP नेता की सरकार को चुनौती !

विद्रोही संगठन KNDAF का दावा

केएनडीएफ ने बताया कि शनिवार को म्यांमार की सेना ने शान प्रांत के एक गांव पर हमला किया। हमले में म्यांमार की एयरफोर्स और थल सेना दोनों ने संयुक्त रूप से कार्रवाई की। सेना के हमले से बचने के लिए लोग गांव के बौद्ध मठ में छिप गए लेकिन वहां भी सेना ने उनकी जान नहीं बख्शी। केएनडीएफ का कहना है कि सेना के हमले में 28 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है। म्यांमार के मीडिया में छपी खबरों के अनुसार, सेना ने लोगों को मठ की दीवार के सहारे खड़ा करके गोलियों से भून दिया। मरने वालों में मठ को भिक्षु भी शामिल हैं।

BITCOIN से जुड़ा हर लेटेस्ट अपडेट इस LINK पर पाएं…..http://blognext.in

 

 

 

About Bhanu Sharma

Check Also

भृग वशी ब्राह्मण ज्योतिष महासभा रजिस्टर्ड के द्वारा पंडित अनिल परियाल को भृगु रत्न अवार्ड से सम्मानित संस्था के अध्यक्ष सुनील जी राजस्थानी प्रमोद भार्गव ..

ब्राह्मण- भृग वशी ब्राह्मण ज्योतिष महासभा रजिस्टर्ड के द्वारा पंडित अनिल परियाल को भृगु रत्न …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *