Breaking News

लॉरेंस बिश्नोई का जेल से इंटरव्यू वायरल:गैंगस्टर या आतंकवादी,आखिर क्या है लॉरेंस बिश्नोई का गुनाह,जिसके चलते 9 साल से काट रहा सज़ा ?

लॉरेंस बिश्नोई ने जेल से इंटरव्यू देकर मचाई सनसनी ,पुलिस की नाक के नीचे कैसे हुआ सब ?

Lawrence Bishnoi’s interview from jail goes viral:लॉरेंस बिश्नोई का जेल से दिया गया इंटरव्यू इन दिनों खूब सुर्खियां बटोर रहा है। सोशल मीडिया पर ये इंटरव्यू बड़ी तेज़ी से वायरल हो रहा है। इस इंटरव्यू के जरिये लॉरेंस पहली बार खुलकर अपनी बात लोगों के सामने रख पाए हैं। बड़ी बेबाकी से बोलते हुए लॉरेंस ने सिद्धू मूसेवाला मर्डर से लेकर सलमान खान को दी गई धमकी का भी जिक्र किया है ,और खुलकर इन सब मुद्दों पर बात की है.

सलमान खान ,सिद्धू मूसेवाला मर्डर और जुर्म के बड़े राज से उठा पर्दा,जानिए लॉरेंस ने अपने इंटरव्यू के दौरान किन बातों का खुलासा किया ?

लॉरेंस के इंटरव्यू ने खोली जेल की पोल

टीवी चैनल को दिए अपने इंटरव्यू के जरिये लॉरेंस बिश्नोई ने जेल और पुलिस प्रसाशन की कार्यप्रणाली की पोल खोल कर रख दी है। जेल में इस तरह मोबाइल फोन से जरिये इंटरनेट का इस्तेमाल कर बाहरी लोगों संपर्क साधते रहते हैं। लॉरेंस फिलहाल पंजाब की भटिंडा जेल में बंद है। यह इंटरव्यू उसने राजस्थान पुलिस की हिरासत में रहने के दौरान दिया है या भटिंडा की जेल से… इस बात का खुलासा फिलहाल नहीं हुआ है। इस इंटरव्यू के वायरल होने के बाद जेलों की सुरक्षा व्यवस्था की पोल खुल गई है।

खबरें और भी हैं…. दुबई में भारत की वाहवाही :भारत के आर्ट एंबेसडर के खिताब से सम्मानित हुईं मिनिषा भारद्वाज!

जेल में बंद होने के बावजूद कैसे दिया इंटरव्यू ?

इस इंटरव्यू के सामने आने के बाद एक बड़ा सवाल ये उठता है कि कोई आदमी जेल की सलाखों के पीछे से आखिर मीडिया से रूबरू कैसे हो सकता है?ये बात सबको चौंका रही है।। टीवी चैनल के संपादक जगविन्दर पटियाला ने यह बात लॉरेंस बिश्नोई से पूछी गई। इसका जवाब देते हुए हुए गैंगस्टर लॉरेंस ने कहा कि जेल में कई लूज पॉइंट्स होते हैं तो यह सब मैनेज हो जाता है। लॉरेंस ने कहा कि वह अपना पक्ष रखना चाहता है। इसीलिए पहली बार किसी चैनल को इस तरह से इंटरव्यू दे रहा है।

अपनी छवि बदलने के लिए लिया मीडिया का सहारा -लॉरेंस

अपने इंटरव्यू के दौरान लॉरेंस ने कहा कि उन्हें आतंकी कहा जा रहा है और अलग तरह की छवि पेश की जा रही है।उसे बदलने के लिए वह मीडिया के सामने आया है।और अपनी बात लोगों के सामने रखना चाहता है। लॉरेंस ने कहा कि उसे नौ साल से बिना किसी संगीन जुर्म के जेल की सजा काटनी पड़ रही है.उनसे किसी को भी मिलने नहीं दिया जाता। और जो भी उनसे मिलने आते हैं ,उन सबको किसी न किसी झूठे केस में फंसाकर जेल में डाल देते हैं.

खबरें और भी हैं…. भोपाल गैस त्रासदी:सुप्रीम कोर्ट ने आखिर क्यों की अतिरिक्त मुआवजे की याचिका खारिज़ ?

सिद्धू मूसेवाला के मर्डर में नहीं कोई हाथ – लॉरेंस

सिद्धू मूसेवाला मर्डर में क्या लॉरेंस का हाथ था,या नहीं ? ये सवाल लॉरेंस बिश्नोई से जब पूछा गया तो उन्होंने साफ़ जवाब दिया कि इस मर्डर काण्ड में उनका कोई हाथ नहीं था ,बल्कि ये गोल्डी बराड़ का किया धरा है.उन्हें इस साजिश के बारे में जानकारी जरूर थी,लेकिन उनका इस मर्डर प्लान में कोई सहभागिता नहीं थी।

सलमान खान को भुगतना होगा अंजाम -लॉरेंस बिश्नोई

गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने बड़े बेबाकी से बॉलीवुड के बड़े एक्टर सलमान खान को भी धमकी दी। हालाँकि बड़ा खुलासा भी उसने किया। लॉरेंस ने साफ़ कहा कि अगर सलमान खान हमारे मंदिर में आकर हमारे समाज से माफ़ी नहीं मांगते तो उन्हें अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहना चाहिए। लॉरेंस ने ये भी कहा की सलमान खान की ओर से उनको करोड़ों की पेशकश भी की गई थी ,लेकिन उसने पैसे लेने से इंकार कर दिया।

मैं आतंकवादी नहीं -लॉरेंस बिश्नोई

अपने इंटरव्यू के दौरान लॉरेंस ने कहा कि लोग उनके बारे में तरह तरह की बातें करते हैं।कोई उन्हें अपराधी तो कोई आतंकवादी कहता है।बस इसी छवि को बदलने के लिए लॉरेंस ने ये इंटरव्यू देने का फैसला किया।लॉरेंस ने कहा कि वो कोई आतंकवादी नहीं है ,बल्कि देश का हित चाहता है। उसने कहा कि वो खालिस्तान के भी सख्त खिलाफ है ,जो लोग देश को तोड़ना चाहते हैं ,वो उनका समर्थन नहीं करता। और जेल से बाहर आकर वो गौशाला खोलना चाहता है।

About Bhanu Sharma

Check Also

परवाणू में रेलवे ट्रैक तक पहुंची जंगल की आग

परवाणू में रेलवे ट्रैक तक पहुंची जंगल की आग कालका-शिमला रेल मार्ग पर रोकनी पड़ी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *