Breaking News

विमेंस IPL में हिमाचली खिलाड़ियों की बल्ले-बल्ले : रेणुका ठाकुर को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 1.50 करोड़ में खरीदा

विमेंस IPL के लिए हिमाचल की 4 और खिलाड़ियों की ऑक्शन बाकी

हिमाचल डेस्क – आईपीएल की तर्ज़ पर इस बार विमेंस प्रेमियर लीग होने जा रही है ,जिसको लेकर लोगों में काफी उत्साह देखने को भी मिल रहा है। बता दें कि वीमेंस IPL के पहले सीजन के लिए खिलाडियों की नीलामी सोमवार को मुंबई में हुई। और हिमाचल की महिला खिलाडियों ने इस दौरान खूब सुर्खियां बटोरी। हिमाचल की शानदार खिलाडियों की बोलियां करोड़ों में लगी।

डेढ़ करोड़ में बिकीं तेज गेंदबाज रेणुका ठाकुर

बात करें अगर राशि की ,की कौन सी महिला खिलाडी को कितन में खरीदा गया तो इस दौरान हिमाचल की तेज गेंदबाज रेणुका ठाकुर को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने डेढ़ करोड़ रुपए में खरीदा है। अभी विमेंस IPL के लिए हिमाचल की 4 खिलाड़ियों की बोली लगना बाकी है। इनमें हरलीन दयोल, सुषमा वर्मा, वसुवी फिस्टा और चित्रा जमवाल शामिल हैं। WPL के लिए पूरे प्रदेश से टोटल 22 प्लेयर्स ने रजिस्ट्रेशन कराया था। इसमें पांच खिलाड़ी हरलीन दयोल, सुषमा वर्मा, रेणुका ठाकुर, वसुवी फिस्टा और चित्रा जमवाल को शॉर्ट लिस्ट किया गया है।

खबरें और भी हैं….क्रिकेटर हार्दिक पंड्या करने जा रहे फिर से शादी….. जानिए कौन होगी दुल्हन ?

409 खिलाड़ियों को किया गया शॉर्ट लिस्ट

कुल 1, 525 खिलाड़ियों ने महिला IPL की ऑक्शन के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया था, जिसमें से 409 खिलाड़ियों को शॉर्ट लिस्ट किया गया है।इनमें 246 भारतीय और 163 विदेशी खिलाड़ी हैं। बता दें कि शिमला की रहने वाली तेज गेंदबाज रेणुका ठाकुर ने रेलवे से रजिस्ट्रेशन किया। HPCA से हरलीन दयोल ने 40 लाख रुपए के बेस प्राइज से रजिस्ट्रेशन किया। हरलीन अभी भारतीय टीम का हिस्सा हैं।

BITCOIN से जुड़ा हर लेटेस्ट UPDATE इस LINK पर पाएं…http://blognext.in

विमेंस IPL के लिए हिमाचल की 4 और खिलाड़ियों की ऑक्शन बाकी

अभी विमेंस IPL के लिए हिमाचल की 4 खिलाड़ियों की बोली लगना बाकी है।इनमें हरलीन दयोल, सुषमा वर्मा, वसुवी फिस्टा और चित्रा जमवाल शामिल हैं।सुषमा वर्मा ने 30 लाख रुपए के बेस प्राइज में रजिस्ट्रेशन किया और वह भी भारतीय टीम का हिस्सा हैं।इसके अलावा अनकैप्ड खिलाड़ियों में रोहड़ू की वसुवी फिस्टा, चित्रा सिंह जमवाल और सुष्मिता कुमारी ने 10 लाख के बेस प्राइज से रजिस्ट्रेशन करवाया है।

हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें….https://www.youtube.com/@newsnext9968

 

 

About Bhanu Sharma

Check Also

शिमला में टीचर ने छात्रा को दिखाया अश्लील वीडियो

शिमला में टीचर ने छात्रा को दिखाया अश्लील वीडियो शिमला। राजधानी शिमला में एक सरकारी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *