Breaking News

सुलाह की शाइना की मदद के लिए आगे आए दानवीर

सुलाह की शाइना की मदद के लिए आगे आए दानवीर

पीजीआई में चल रहा बिटिया का उपचार, पालमपुर में दराट के हमले से हाथ-सिर पर गहरे जख्म

पालमपुर बस स्टैंड में दराट के हमले से घायल युवती की हालत में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है। पीडि़त परिवार कर मदद के लिए भी दानवीर आगे आए हैं। जानकारी के अनुसार दराट से 12 जगह काटी गई 20 वर्षीय शाइना इस समय पीजीआई चंडीगढ़ में जीवन के लिए संघर्ष कर रही है । सिरफिरे ने कालेज छात्रा पर दराट इसलिए हमला कर अधमरा कर दिया क्यों की छात्रा ने युवक से शादी को मना कर दिया ।

प्रदेश को शर्मसार करने वाली इस घटना से युवती के परिजनों व आम जनता में काफी आक्रोश में है। लोग जहां इस वारदात के आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग कर रहे हैं, वहीं युवती के जल्द स्वस्थ होने की कामना भी कर रहे हंैं। लोगों का कहना है कि ऐसे अपराधियों को कड़ी सजा मिलनी चाहिए, ताकि दूसरे लोगों को भी सबक मिले और दूसरों की बहन-बेटियां भी सुरक्षित रह सकें।

हालांकि युवती अभी पीजीआई में उपचाराधीन है, जहां उसकी हालत स्थिर बनी हुुई है। इसी बीच, ‘दिव्य हिमाचल मीडिया गु्रप’ ने दिव्य हिमाचल सहायता कोष से पीडि़त युवती के परिवार को एक लाख रुपए की आर्थिक सहायता देते हुए अन्य लोगों से भी अपील की है कि वे इस पीडि़त निर्धन परिवार की मदद को आगे आएं।

दिव्य हिमाचल’ की पहल से लोग बिटिया की मदद को आगे आने लगे है। लडक़ी के पिता जोगिंद्र सिंह पेंटर का काम करते हैं तथा माता गृहिणी हैं। लडक़ी की एक बड़ी बहन है, जिसकी शादी हो चुकी है और एक छोटा भाई आईटीआई कर रहा है। युवती केएलबी कालेज पालमपुर से स्नातकोत्तर (एमए) की पढ़ाई कर रही है।

 

 

About News Next

Check Also

फिर दहला पालमपुर, दराट से काट डाला परिवार

फिर दहला पालमपुर, दराट से काट डाला परिवार पालमपुर। पालमपुर में अभी दराट कांड की आग …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *