Spider-Man: Across The Spiderverse:स्पाइडर-मैन: अक्रॉस द स्पाइडरवर्स का फैंस को बेसब्री से इंतज़ार हैं। फैंस का एक्साइटमेंट लेवल फिल्म के इंतजार में बढ़ता ही जा रहा हैं। कुछ समय पहले ही फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया हैं। ये ट्रेलर सोनी पिक्चर्स ने इंस्टाग्राम पोस्ट के ज़रिए लॉन्च किया हैं और जो की फैंस को काफी ज्यादा पसंद आ रहा हैं।
ट्रेलर को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया हैं की “स्पाइडर-वॉर आ रहा है, क्या आप एक्साइटेड हैं।” जैसे ही सोनी पिक्चर्स ने फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया वैसे ही इंस्टाग्राम पर फैंस की खुशी का कोई ठिकाना ना रहा और कमेंट बॉक्स लोगो की एक्साइटमेंट वाले विचारो के साथ भर गया। फैंस के इस खुशी को देखकर हर किसी के मन मे सिर्फ एक ही डॉयलॉग याद आ रहा था की “ये तो बस ट्रेलर हैं, पिक्चर अभी बाकी है मेरे दोस्त।”
स्पाइडर-मैन: अक्रॉस द स्पाइडरवर्स’ मे हिन्दी सिनेमा के स्पाइडरमैन कहलाने वाले अभिनेता पवित्र प्रभाकर भी नजर आ रहे हैं, जिससे की फैंस की एक्साइटमेंट और फिल्म को लेकर उम्मीदे डबल हो गई हैं। फिल्म की फैन फॉलोइंग से ही पता चल रहा हैं की फिल्म बॉक्सऑफिस सुपरहिट होगी पर फिर भी अब देखना ये बाकी हैं की फिल्म फैन्स की उम्मीदों में खड़ी उतरती हैं या नही ।