Breaking News

12 नवंबर को विजय हजारे ट्राफी जीतने मैदान में उतरेगी हिमाचल टीम

20 सदस्यीय टीम की हुई घोषणा,ऋषि धवन को सौंपी गयी कप्तानी!

हिमाचल डेस्क- विजय हजारे ट्राफी के लिए हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन ने हिमाचल टीम का चयन कर लिया है। मंगलवार को 20 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी गई है, जोकि 12 नवंबर से विजय हजारे ट्राफी के दिल्ली में होने वाले मैच खेलेगी। हिमाचल की टीम को उम्मीद है कि विजय हजारे ट्राफी के लिए टीम अपना बेहतर प्रदर्शन करने उतरेगी।हिमाचल टीम की कप्तानी इस बार भी ऋषि धवन को सौंपी गई है।

Read More Stories:

टीम में चुने गए ये सदस्य

इसके अलावा गेंदबाज गुरविंद्र सिंह, सुमित वर्मा व सिद्धार्थ नए खिलाड़ियों को भी टीम में स्थान दिया गया है। विजय हजारे ट्राफी के लिए चुनी गई टीम में प्रशांत चोपड़ा, अभिमन्यू राणा, नितिन शर्मा, एकांत सेन, अंकुश बैंस, शुभम अरोड़ा, पंकज जसवाल, वैभव अरोड़ा, ऋषि धवन कप्तान , कंवर अभिनय, मयंक डागर, आकाश वशिष्ट, अंकुश बेदी, सिद्धार्थ, सुमित वर्मा, अमित कुमार, गुरविंद्र सिंह व विनय गुलेटिया शामिल हैं।

About Bhanu Sharma

Check Also

जगदीप धनखड़ ने दोहराया कि संसद न्यायपालिका प्रणाली पर सर्वोच्च अधिकार रखती है।

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने निर्वाचित अधिकारियों को संवैधानिक शासन के लिए जिम्मेदार सर्वोच्च अधिकारी घोषित …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *