Thursday , November 30 2023
Breaking News

15 साल की कम उम्र में खरीदा करोड़ों का घर:हुईं ट्रोल ये बाल अभिनेत्री,मां पर लगा बाल मजदूरी का आरोप !

बेहद ही कम उम्र में हासिल की इतनी बड़ी उपलब्धि,लोग दे रहे बधाइयां !

एंटरटेनमेंट डेस्क- टीवी सीरियल ‘ये है मोहब्बतें’ में दिव्यांका त्रिपाठी की बेटी ‘रूही’ का किरदार निभाने वाली रुहानिका धवन ने हाल ही में एक आलीशान घर खरीदा है। 15 साल की कम उम्र में ही रुहानिका ने करोड़ों का घर खरीदा और उसे अपने माता-पिता को तोहफे में दिया।

बाल अभिनेत्री की मां पर लगा बाल मजदूरी का आरोप

बेहद ही कम उम्र में इतनी बड़ी उपलब्धि के लिए रुहानिका को कई लोग बधाइयां दे रहे हैं, लेकिन कुछ सोशल मीडिया यूजर्स उन्हें और उनकी मां को ट्रोल भी कर रहे हैं। यूजर्स रुहानिका की मां को ताने मार रहे हैं। इतना ही नहीं, लोगों ने रुहानिका की मां पर बेटी से बाल मजदूरी कराने का आरोप भी लगा दिया है।

ये भी पढ़ें…..कियारा-सिद्धार्थ के अलावा इन सेलेब्स के घर भी बज सकती हैं शहनाई,जानिए कौन हैं वो ?

रुहानिका ने आरोप को बताया गलत

दरअसल, इस बात का खुलासा खुद अभिनेत्री रुहानिका ने इंटरव्यू के दौरान किया है। उन्होंने कहा कि उनके माता-पिता पर बाल मजदूरी कराने का आरोप लग रहा है। रुहानिका ने बताया, ‘मैं कमेंट्स नहीं पढ़ती हूं, क्योंकि मुझे पता है कि अगर मैं ऐसा करती हूं तो मैं परेशान हो सकती हूं। मैं इसे बाल मजदूरी नहीं कहूंगी, क्योंकि मैंने पिछले चार से पांच साल में कोई प्रोजेक्ट नहीं लिया है।

रुहानिका ने कहा – ये उसका शौक है

इंटरव्यू के दौरान रुहानिका ने कहा -अगर, आप मेरा इंस्टाग्राम और यूट्यूब देखते हैं तो आपको पता चलेगा कि वीडियो रिकॉर्ड करना मेरा शौक है। मैं ये सब अपनी इच्छा के अनुसार करती हूं। मुझ पर कोई प्रेशर नहीं है।’

हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें……https://www.youtube.com/@newsnext9968

About Bhanu Sharma

Check Also

Latest news bollywood। ऋषि कपूर के बर्थडे पर भावुक हुई रिद्धिमा कपूर, करीना कपूर और संजय दत्त, इमोशनल तस्वीरे को शेयर

आज दिगज अभिनेता ऋषि कपूर का 71वी बर्थ एनिवर्सरी है। चाहे वो आज हमारे बीच …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *