Breaking News

AAP को 10 दिन में चुकाने होंगे 164 करोड़,नहीं दिए तो होंगी संपत्तियां कुर्क!

1 महीने में विज्ञापनों पर खर्च किए थे 24 करोड़ ,हाईकोर्ट कमेटी ने पाया दोषी

नेशनल डेस्क – आम आदमी पार्टी को दिल्ली के सूचना एवं प्रचार निदेशालय ने 163.62 करोड़ रुपए की वसूली का नोटिस जारी किया है। ये सारा पैसा पार्टी को 10 दिन के अंदर जमा करना होगा। पैसा जमा न करने पर सम्पतियाँ कुर्क कर ली जाएँगी। जानकारी के मुताबिक, इस राशि में 99.31 करोड़ रुपए मूलधन और 64.31 करोड़ रुपए पेनाल्टी इंटरेस्ट के रूप में शामिल हैं।

LG वीके सक्सेना के निर्देश पे लिया एक्शन

यह एक्शन दिल्ली LG वीके सक्सेना के उस निर्देश पर लिया गया, जिसमें उन्होंने मुख्य सचिव को 2015-2016 के दौरान राजनीतिक विज्ञापन को सरकारी बताकर पैसे के गलत इस्तेमाल के आरोप पर आम आदमी पार्टी से 97 करोड़ रुपए वसूलने का निर्देश दिया था।

ये भी पढ़ें……हिमाचल मंत्रिमंडल विस्तार में क्या हुई सुक्खू से भारी चूक ?

राशि में 99.31 करोड़ रुपए मूलधन और 64.31 करोड़ रुपए पेनाल्टी इंटरेस्ट के

जानकारी के मुताबिक, इस राशि में 99.31 करोड़ रुपए मूलधन और 64.31 करोड़ रुपए पेनाल्टी इंटरेस्ट के रूप में शामिल हैं। यह एक्शन दिल्ली LG वीके सक्सेना के उस निर्देश पर लिया गया, जिसमें उन्होंने मुख्य सचिव को 2015-2016 के दौरान राजनीतिक विज्ञापन को सरकारी बताकर पैसे के गलत इस्तेमाल के आरोप पर आम आदमी पार्टी से 97 करोड़ रुपए वसूलने का निर्देश दिया था।

नहीं दिए पैसे तो संपत्तियां होंगी कुर्क

रिपोर्ट्स के मुताबिक, आम आदमी पार्टी को 10 दिन के अंदर पूरा पैसा जमा करना होगा। अगर पार्टी ऐसा नहीं कर पाती तो दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना के पिछले आदेश के अनुसार कानूनी कार्रवाई की जाएगी। यानी इसके बाद पार्टी की संपत्तियां कुर्क की जा सकती हैं।

ये भी पढ़ें……15 साल की कम उम्र में खरीदा करोड़ों का घर:हुईं ट्रोल ये बाल अभिनेत्री,मां पर लगा बाल मजदूरी का आरोप !

डिप्टी CM सिसाेदिया ने क्या कहा

164 करोड़ के नोटिस के बाद मनीष सिसोदिया ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की। जिसमें उन्होंने कहा- दिल्ली सरकार के अफसरों पर भाजपा ने केंद्र सरकार के माध्यम से 7 साल से अवैध नियंत्रण कर रखा है। CM अरविंद केजरीवाल जी को मिले नोटिस में लिखा है कि 2016-17 के आसपास दिल्ली सरकार ने दिल्ली के आसपास जो ऐड दिए थे उनकी वसूली अरविंद केजरीवाल जी से की जाएगी और इसके लिए केजरीवाल को कानूनी रूप से धमकी दी है कि आप 163 करोड़ रुपए 10 दिन के अंदर जमा करो नहीं तो संपत्ति कुर्क होगी।

हाईकोर्ट कमेटी ने दोषी पाया था

दिल्ली हाईकोर्ट ने विज्ञापनों पर खर्च की गई रकम की जांच के लिए अगस्त 2016 में तीन सदस्यों की कमेटी बनाई थी। इस कमेटी ने 16 सितंबर 2016 को अपनी रिपोर्ट सौंपी थी, जिसमें AAP को दोषी पाया गया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सितंबर 2016 से अब तक दिल्ली सरकार के सभी विज्ञापनों की एक्सपर्ट कमेटी ने जांच की, जिसके बाद वसूली का नोटिस जारी हुआ।

ये भी पढ़ें……जोशीमठ से राहत भरी दो खबरें: नए घरों में नहीं दरारें,पानी का रिसाव हुआ कम !

एक महीने में विज्ञापन पर 24 करोड़ खर्च करने का आरोप लगा

जून 2022 में विपक्ष ने दावा किया कि AAP सरकार ने एक महीने में विज्ञापन पर 24 करोड़ रुपए खर्च कर दिए। इसके लिए RTI इन्फॉर्मेशन का हवाला दिया गया है। विपक्षी दलों का कहना था कि राज्य का खजाना भरने के दावे करके सत्ता में आई AAP खुद ही इसे खाली करने में जुटी है।

हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…..https://www.youtube.com/@newsnext9968

About Bhanu Sharma

Check Also

Delhi Car Showroom Firing

Delhi Car Showroom Firing: गोलीबारी मामले में शामिल मुख्य आरोपी पुलिस के साथ मुठभेड़ में मारा गया

Delhi Car Showroom Firing: 6 मई को दिल्ली के तिलक नगर में यूज़ कारों के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *