Accident in Yamunanagar (Haryana): यमुनानगर जिले के प्रतापनगर में प्राइवेट स्कूल की एक बस में इसी स्कूल में पढ़ने वाली 3 साल की मिस्टी को कुचल दिया। मासूम की मौके पर ही मौत हो गई। आश्चर्य की बात यह है कि बच्ची की मौत हो गई लेकिन स्कूल प्रबंधित की तरफ से किसी ने परिवार का हाल-चाल नहीं जाना।
बस ड्राइवर की बड़ी लापरवाही Accident in Yamunanagar (Haryana)
मामले के अनुसार बताया जा रहा है कि बस ड्राइवर की बड़ी लापरवाही के कार्न ये हादसा हुया। बस ड्राइवर ने छोटे बच्चों को नीचे उतार दिया और बिना देखे ही बैक गियर लगा दिया जिसके कार्न तीन बच्चे बस के नीचे आ गए। जिसमें से दो बच्चों को एक महिला ने अपनी तरफ़ खींच लिया जबकि एक छोटी बच्ची टायर के नीचे आ गई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। परिवार ने बस चालक पर लापरवाही का आरोप लगाया है और कार्रवाई की मांग की है।
मामले की जांच कर कार्रवाई Accident in Yamunanagar (Haryana)
मृतका मासूम बच्ची के पिता जीराम ने बताया कि उन्होंने हाल ही में अपने दो बच्चों जिनमें साढ़े तीन वर्षीय बेटी मिस्टी व 5 वर्षीय बेटे लविश का दाखिला प्रताप नगर स्थित स्कूल में करवाया था।पहली अप्रैल से बच्चे स्कूल जाने शुरू हुए थे। आज लगभग ढाई बजे स्कूल की बस आई जिसमें संचालक नहीं था अकेला चालक था। उसने छोटे बच्चों को सड़क पर ही उतार दिया और लापरवाही से बस को स्टार्ट रखा और बैक गियर लगा दिया। जांच अधिकारी ओमप्रकाश का कहना है कि अभी उनके पास शिकायत आई है कि वह मामले की जांच कर कार्रवाई करेंगे।
READ ALSO: Pradhan Mantri Suryoday Yojana: प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना के लिए आवेदन करें कैसे, बचेगा बिजली बिल
READ ALSO: Randeep Hooda-Lin Laishram Marriage: शादी से पहले पहुंचे मणिपुर मंदिर रणदीप हुड्डा और लिन