Breaking News

अमित शाह का गांव बना कांग्रेस का गढ़,पाटीदार बंटे तो BJP खा सकती है मात !

वडनगर की पहचान PM नरेंद्र मोदी के नाम से होती है!

वडनगर और मानसा, गुजरात के दो गांव-कस्बे, जिनके बीच 50 किलोमीटर की दूरी है। गृहमंत्री अमित शाह 1964 में जब मानसा में पैदा हुए तो तब PM नरेंद्र मोदी की उम्र 14 साल थी। 1964 के ही दिसंबर में संसद के शीतकालीन सत्र में कांग्रेस के तत्कालीन गृहमंत्री जीएल नंदा ने एक साल के अंदर जम्मू कश्मीर से धारा-370 खत्म करने का वादा किया था।हालांकि, ये वादा वडनगर और मानसा के सामान्य परिवारों में पैदा हुए इन 2 लड़कों ने 55 साल बाद 2019 में पूरा किया। किसे पता था कि 50 किलोमीटर के दायरे में पैदा हुए ये दो लड़के आज देश के 2 सबसे बड़े पदों पर बैठे होंगे।वडनगर की पहचान PM नरेंद्र मोदी के नाम से होती है। इसी तरह मानसा की पहचान अमित शाह के नाम से है। उनका पुराना घर और इष्ट देवी का मंदिर यहीं है।

दूरी 50 किमी, और विकास कई साल पीछे

मानसा में दाखिल होते ही यह देश का एक सामान्य गांव नजर आता है। यहां वडनगर की तरह ऊंची-ऊंची इमारतें नहीं हैं। वडनगर की तरह सिस्टमेटिक डेवलपमेंट शुरू ही नहीं हो पाया है। मानसा गुजरात की राजधानी गांधीनगर से बीजापुर की तरफ जाने वाले स्टेट हाईवे पर बसा है।30 हजार से ज्यादा आबादी वाला यह गांव आज भी ट्रेन कनेक्टिविटी से दूर है। ट्रेन से सफर करने के लिए यहां के लोगों को इन दो जगहों में से एक तक जाना होता है।

About Bhanu Sharma

Check Also

"भारत-मालदीव रिश्ते अटूट, सुरक्षा हितों पर असर नहीं होने देंगे: मुइज्जू"

“भारत की सुरक्षा पर कोई आंच नहीं आने देंगे, चीन पर बोले मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू”

  “चीन के साथ सहयोग पर मुइज्जू की सफाई: भारत की सुरक्षा के साथ कोई …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *