Breaking News

Break on Bains Joining Congress: बैंस की कांग्रेस में शामिल होने पर लगी ब्रेक, जानिए क्या हो रही है चर्चा

Break on Bains Joining Congress: लोकसभा चुनाव के लिए लुधियाना के पहले मौजूदा MP रवनीत बिट्टू द्वारा BJP में शामिल होकर टिकट हासिल करने के काफी दिनों बाद भी कॉंग्रेस के उम्मीदवार को लेकर सस्पेंस बरकरार है। इसमें वैसे तो पहले ही दिन से पूर्व मंत्री भारत भूषण आशु को सबसे मजबूत दावेदार माना जा रहा है। लेकिन कुछ दिनों से पूर्व विधायक सिमरजीत बैंस के कॉंग्रेस में शामिल होने का अनुमान लगाया जा रहा हैं।

बैंस भी पार्टियां बदल चुके Break on Bains Joining Congress

बता दे कि बैंस का समर्थन पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत चन्नी नेता विपक्ष प्रताप बाजवा ओर पूर्व उप मुख्यमंत्री सुखजिंदर रंधावा दुआरा किया जा रहा है लेकिन जब हाईकमान दुआरा इस संबंध में हल्का इंचार्जओ से फीडबेक लिया गया तो उन्होंने बैंस की कॉंग्रेस में एंट्री पर एतराज जताया है। मिली जानकारी के मुताबिक लोकल कॉंग्रेसियों ने मुद्दा उठाया है कि बिट्टू के विरुद्ध पार्टी छोड़ने का जो हथियार प्रयोग करने की कोशिश की जा रही है वो बैंस की एंट्री के बाद कॉंग्रेस के हाथों से छिन जाएगा क्योंकि बैंस भी इससे पहले कई बार पार्टियां बदल चुके हैं। सूत्रों के अनुसार लोकल कॉंग्रेसियों ने बैंस के खिलाफ चल रहे केस का मुद्दा भी उठाया है कि इससे पार्टी को नुकसान हो सकता है जिसके चलते बैंस की कॉंग्रेस में एंट्री पर फिलहाल ब्रेक लग गई है।

पुराने चुनाव चिन्ह पर ही चुनाव लड़ने की जिद्द

बैंस के कॉंग्रेस में शामिल होने में हो रही देरी को लेकर यह चर्चा भी सुनने को मिल रही है कि वो अपनी पार्टी के लोप की बजाय लोकसभा चुनाव के दौरान गठबंधन करना चाहते हैं और उनके द्वारा अपने पुराने चुनाव चिन्ह लेटर बॉक्स पर ही चुनाव लड़ने की जिद्द की जा रही है जिस चिन्ह पर चुनाव लड़ कर वह नगरपालिक निगम विधानसभा चुनाव जीतने के अलावा लोकसभा चुनाव के दौरान दो बार भारी वोट हासिल की गई हैं।

नाम पेनल में शामिल करके भेजा गया Break on Bains Joining Congress

कॉंग्रेसियों ने लुधियाने के किसी स्थानीय लीडर को टिकट देने की मांग की है लेकिन साथ ही उन्होंने यह कह कर मनीष तिवारी का चयन अभी भी खुला रखा है कि चाहे किसी भी कॉंग्रेसी को टिकट दे दी जाए वह मदद करने के लिए तैयार हैं। इनमें मनीष तिवारी का नाम सबसे ऊपर है जो एक बार लुधियाना से लोकसभा चुनाव लड़ने सहित एक बार जीतकर केंद्रीय मंत्री भी रह चुके हैं। इसके आगे यह बात भी सामने आई है कि पंजाब कांग्रेस द्वारा पहले ही लुधियाना से टिकट देने के लिए बिट्टू के साथ आनंदपुर साहिब से मौजूदा MP मनीष तिवारी का नाम पेनल में शामिल करके भेजा गया था।

READ ALSO: Pradhan Mantri Suryoday Yojana: प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना के लिए आवेदन करें कैसे, बचेगा बिजली बिल

READ ALSO: Randeep Hooda-Lin Laishram Marriage: शादी से पहले पहुंचे मणिपुर मंदिर रणदीप हुड्डा और लिन

About News Next

Check Also

नगर निगम के मेयर का चुनाव लड़ना चाहिए या पंचकूला विधानसभा का सिहाग ने मांगी पंचकूला के नागरिकों की राय।

नगर निगम के मेयर का चुनाव लड़ना चाहिए या पंचकूला विधानसभा का सिहाग ने मांगी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *