पहाड़ी से टकराकर खाई में जा गिरा प्लेन ,धमाके के बाद आग लगी
नेपाल में रविवार सुबह बड़ा विमान हादसा हुआ। विमान पहाड़ी से टकराकर खाई में जा गिरा। जोरदार धमाके के बाद प्लेन में आग लग गई। जानकारी के मुताबिक अबतक 36 लोगों के शव बरामद किए जा चुके हैं। प्लेन में 68 यात्री और 4 क्रू मेंबर सवार थे. हालांकि, एयरलाइंस और सरकार ने कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है।
हादसे की भयानक तस्वीरें आईं सामने
हादसे की जो तस्वीरें और फुटेज सामने आ रही हैं। उसमें यह हादसा बेहद भयानक नजर आ रहा है। बचाव और राहत में जुटे लोगों के मुताबिक, किसी के बचने की उम्मीद नहीं है। सिविल एविएशन अथॉरिटी का कहना है कि लैंडिंग से ठीक पहले विमान में आग की लपटें दिखाई दीं। इसलिए मौसम की खराबी के कारण दुर्घटना होने की बात नहीं कही जा सकती है। पहले कहा जा रहा था कि हादसा खराब मौसम की वजह से हुआ है।
ये भी पढ़ें …..केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को आया धमकी भरा फोन, जान से मारने की मिली धमकी
नेपाल के प्रधानमंत्री ने बुलाई इमरजेंसी मीटिंग
नेपाल में हुए इस दुःखद हादसे से सभी सदमे में हैं। नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल ने कैबिनेट की इमरजेंसी मीटिंग बुलाई है। इसमें राहत और बचाव कार्य की समीक्षा की जा रही है।
इस लिंक पर पाएं BITCOIN से जुड़ा हर लेटेस्ट UPDATE…….http://blognext.in
आर्मी ने संभाला बचाव और राहत कार्य का ज़िम्मा
हादसे वाली जगह पर आर्मी को तैनात कर दिया गया है। उसने बचाव और राहत कार्य का जिम्मा संभाल लिया।भारत के नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने नेपाल के हादसे पर दुख जताया है। उन्होंने इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताया है।
हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें….https://www.youtube.com/@newsnext9968