Breaking News

BSNL देगा Airtel -Jio को टक्कर , 2024 तक लॉन्च करेगा 5G सर्विस

यूनियन IT एंड टेलीकॉम मिनिस्टर अश्विनी वैष्णव ने की बात की पुष्टि !

एयरटेल और जियो की धूम के बाद अब सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNLभी अपनी 5G सर्विस को लॉन्च करने की तैयारियां कर रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यूनियन IT एंड टेलीकॉम मिनिस्टर अश्विनी वैष्णव ने इस बात को कंफर्म किया है।

5G सर्विस को अप्रैल 2024 तक पेश करेगा BSNL

Read More Stories …… सेमसंग गैलेक्सी F04 स्मार्टफोन हुआ लॉन्च,कीमत जान उड़ जायेंगे होश !

रिपोर्ट में बताया गया है कि अश्विनी वैष्णव ने अनाउंसमेंट की है कि BSNL अपनी 5G सर्विस को अप्रैल 2024 तक पेश कर देगा। फिलहाल, कंपनी 4G लॉन्च पर ध्यान दे रही है। BSNL 4G नेटवर्क लॉन्च होने के एक साल के अंदर ही इसको 5G पर अपग्रेड कर दिया जाएगा।

BSNL कर रही 4G नेटवर्क लॉन्च करने पर काम

फिलहाल, BSNL TCS और C-DOT के साथ मिलकर 4G नेटवर्क लॉन्च करने पर काम कर रही है। अश्विनी वैष्णव के अनुसार, BSNL 5G मार्च या अप्रैल 2024 से उपलब्ध होगा। उन्होंने ये भी बताया कि नेटवर्क अपग्रेडशन का काम काफी तेजी से हो रहा है। BSNL रैपिडली 4G सर्विस को पेश करेगा और ऐसा ही 5G के साथ भी होगा।अश्विनी वैष्णव  ये भी दावा किया कि पूरे ओडिशा में BSNL 5G सर्विस अगले 2 साल में उपलब्ध करा दी जाएगी। इससे पहले उन्होंने कहा था कि राज्य में 5G सर्विस 26 जनवरी से उपलब्ध हो जाएगी।

BSNL देगा एयरटेल और जियो को टक्कर

BSNL 5G सर्विस लॉन्च होने के बाद एयरटेल और जियो को टक्कर मिलेगी। आपको बता दें कि एयरटेल और जियो ने भारत में अक्टूबर में 5G सर्विस को लॉन्च किया था। इसके बाद से अब तक Airtel और Jio दोनों कंपनियों ने कई शहरों में 5G सर्विस लॉन्च कर दी है। 5G सर्विस यूज करने के लिए आपके पास एलिजिबल स्मार्टफोन और टेलीकॉम प्लान होना जरूरी है। हालांकि, इसके लिए आपको कोई 5G प्लान लेने की जरूरत नहीं है।

हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…….https://www.youtube.com/@newsnext9968/featured

 

About Bhanu Sharma

Check Also

भगवान कृष्ण प्रेम ,कर्म व नारी सम्मान की मूरत – एम के भाटिया।

भगवान कृष्ण प्रेम ,कर्म व नारी सम्मान की मूरत – एम के भाटिया। पंचकूला 26 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *