पूर्व विधायक राजा पटेरिया के विवादित बयान को लेकर हुई FIR दर्ज़ !
नेशनल डेस्क – अपने भाषण और बयानों को लेकर कई नेता अक्सर चर्चा का विषय बन जाते हैं ,और जोश जोश में नेता कई बार ऐसे भड़काऊ और विवादास्पद भाषण या बयान दे जाते हैं जो कई बार उनपर ही भारी पड़ जाते हैं। कांग्रेस के पूर्व विधायक राजा पटेरिया के विवादित बयान के चलते सियासी बवाल मच गया है. और कांग्रेस नेता पर इस बयान को लेकर FIR भी दर्ज़ की जा चुकी है। इसी के साथ उनके इस बयान की वीडियो भी सोशल-मीडिया के जरिए खूब वायरल हो रही है. जिसके चलते उनकी आलोचना भी हो रही है. वहीं उनके बयान पर मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने सख्त रुख अपनाते हुए उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के आदेश जारी किए हैं. आपको बता दें कि, पटेरिया ने अपने बयान में पीएम मोदी की हत्या करने की बात कही थी.जिसके बाद ये सारा बवाल शुरू हुआ है। अब मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का बयान भी इसको लेकर सामने आया है,जिसमे उन्होंने कड़े शब्दों में उसकी निंदा की है और कहा की ,” “ये फांसीवादी मानसिकता वाला बयान है. ये कांग्रेस अब महात्मा गांधी की कांग्रेस नहीं रही बल्कि इटली की कांग्रेस बन गई है. माननीय प्रधानमंत्री के खिलाफ इस बेहद आपत्तिजनक बयान, जो कि माननीय पटेरिया ने दिया है, मैं तत्काल एसपी को एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दे रहा हूं। ऐसे में अब कांग्रेस के पूर्व नेता का ये वीडियो बड़ी तेज़ी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.