शिमला: हिमाचल प्रदेश में पिछले कुछ दिनों पहले हुई बारिश से प्रदेश में काफी तबाही हुई, इसी बीच केंद्र ने हिमाचल प्रदेश को राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया कोष से 200 करोड़ रुपए देने की मंजूरी दे दी। केंद्रीय गृह मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने कहा की इससे पहले 10 और 17 जुलाई को दो किस्तों में राज्य आपदा प्रतिक्रिया कोष के केंद्रीय हिस्से से 360.80 करोड़ रुपए की मंजूरी दी गई थी। 7 अगस्त को राष्ट्रीय प्रतिक्रिया कोष से राज्य के पिछले बकाया का 189.27 करोड़ रुपए जारी किए गए थे। हिमाचल में बारिश से प्राभावित लोगो को राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया कोष से अग्रिम राशि 200 करोड़ रुपए दिए गए है।

केंद्रीय सरकार हिमाचल प्रदेश की मौजूदा स्थिति पर रखे हुए है नजर
केंद्रीय सरकार का कहना है की वो हिमाचल प्रदेश की मौजूदा स्थिति पर चौपिस सो घंटे नजर रखे हुए है और स्तिथि से कुशलतापूर्वक निपटने के लिए राज्य सरकार को आवश्यक सहायता प्रदान कर रही है। राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल की बीस टीम, भारतीय सेना की नौ टुकड़ियां और भारतीय वायुसेना के तीन हेलीकॉप्टर बचाव कार्य के लिए केंद्र की तरफ से भेजे गए है।