जयराम ठाकुर ने राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर को सौंपा अपना इस्तीफा !
हिमाचल डेस्क – हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को मिले जनादेश पर पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने पार्टी को बधाई दी है। उन्होंने राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर को अपना इस्तीफा भी सौंप दिया है। इसके बाद उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की, जिसमें उन्होंने कांग्रेस को हिमाचल में और भाजपा को गुजरात में जीत की बधाई दी।जयराम ठाकुर ने कहा कि वह चुनाव में मिले जनमत का सम्मान करते हैं। प्रदेश की जनता का आभारी हूं कि उन्होंने पूरे 5 साल मुझे सेवा करने का मौका दिया। प्रदेश के विकास और लोगों की सेवा के लिए मैंने बेहतर काम करने की कोशिश की। चुनाव से लेकर मतगणना तक उन्होंने अपना सकारात्मक सहयोग दिया है। इसके आलावा जयराम ठाकुर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी आभार जताया और कहा कि उनके सहयोग से हिमाचल में हर क्षेत्र में विकास हुआ है।