Breaking News

Congress First Candidate List for Lok Sabha Election 2024: कांग्रेस ने जारी की 39 उम्मीदवारों की अपनी पहली लिस्ट

Congress First Candidate List for Lok Sabha Election 2024: कांग्रेस ने 2024 लोकसभा चुनावों के लिए अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी करी है। कांग्रेस ने 39 उम्मीदवारों के नाम ऐलान किया है। राहुल गांधी एक बार फिर से वायनाड सीट से चुनाव लड़ेंगे। इसके अलावा छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल राजनांदगांव से चुनाव लड़ेगें । इस लिस्ट में उन्होंने 8 राज्यों के उम्मीदवारों के नामों का ऐलान हुआ है।

किन-किन कैटेगरी के कितने उम्मीदवार हैं:-

15 उम्मीदवार –जनरल कैटेगरी से हैं

34 उम्मीदवार- एससी, एसटी, ओबीसी, अल्पसंख्यक समाज से हैं

12 उम्मीदवार – 50 साल से कम उम्र के हैं

8 उम्मीदवार –50 साल से 60 साल तक की उम्र के हैं

12 उम्मीदवार –61 साल से 70 साल तक की उम्र के हैं

7 उम्मीदवार –71 साल से 76 साल तक की उम्र के हैं

सभी पार्टियां उम्मीदवारों की लिस्ट तैयार करने में जुट गई है। बीजेपी ने अपने 195 उम्मीदवारों की एक लिस्ट जारी कर चुकी है। इसके अलावा कई क्षेत्रीय पार्टियों ने भी अपनी लिस्ट जारी कर दी हैं। इस बीच आज शुक्रवार को कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है।

About Special Corresspondent

Check Also

पंचकूला घग्गर पार के सेक्टरों में 25 व 50 परसेंट निर्मित मकान बने सांप बिच्छू अजगर की शरणस्थली व नशेड़ियों के अड्डे

पंचकूला 22 जुलाई (संदीप सैनी) आज पंचकूला में एक मकान लेना अब आम लोगों के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *