नई दिल्ली: G20 2023 नेताओं का शिखर सम्मेलन 9-10 दिसंबर को मंडपम अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शनी-कन्वेंशन सेंटर में आयोजित होने वाला है। इसी बीच कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया की G20 बैठक से अपना चुनावी फायदा लिया जा रहा है और ऐसा इसीलिए किया जा रहा है ताकि लोगो को वास्तविक मुद्दो से अपरिचित किया जाए।
LATEST INDIAN POLITICAL NEWS
कांग्रेस महाचचिव जयराम रमेश का कहना:
“G20 का गठन 1999 में हुआ था। 19 देश और यूरोपियन यूनियन इसका हिस्सा थे। इसके गठन से लेकर अब तक 17 देशों में G20 शिखर सम्मेलन आयोजित हो चुका है। इस बार G20 सम्मेलन भारत में होने जा रहा है, पर इसको लेकर यह केंद्र अपने चुनावी फायदा के लिए इस्तेमाल कर रहा है जो कभी भी किसी देश में नही में हुआ। वास्तव में ऐसा इसीलिए किया जा है ताकि लोगो को वास्तविक मुद्दू से भटकाया जा सके।”
“1983 से 100 से अधिक देशों में सफलतापूर्ण हो चुका है सम्मेलन”
कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश कहते है की – “हमे याद रखना चाहिए की 1983 से 100 से अधिक देशों में गुटनीरपेक्ष शिखर सम्मेलन और उसके बाद कॉमनवेल्थ देशों का शिखर सम्मेलन सफलतापूर्ण आयोजित हो चुका है लेकिन तब जो सरकार थी उन्होंने कभी भी चुनावी फायदा के लिए सम्मेलन का इस्तेमाल नही किया।”
“लालकृष्ण आडवाणी की वो बात आ जाती है याद”- कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश
जयराम महासचिव आगे कहते है की – ” फिर मुझे लालकृष्ण आडवाणी की वो बात याद आ जाती है। वो यह की 5 अप्रैल 2014 को उन्होंने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी को उस समय इवेंट मैनेजर बताया था और आज प्रधानमंत्री इवेंट मैनेजेंट ही कर रहे है।”